बेतुलPublished: Dec 04, 2022 01:09:46 pm
deepak deewan
सिर पर साफा बांधकर शामिल हुई महिलाएं, किया नृत्य, धर्मध्वजा यात्रा में श्रद्धालु उत्साह से शामिल हुए
बैतूल. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए पूरा बैतूल भगवामय हो चुका है। कथा के लिए धर्म ध्वज यात्रा में पूरा बैतूल शामिल हुआ और इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। शिवभक्तों पर फूलों की बरसात की गई. इस बीच कथास्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यहां आनेवाले लाखों भक्तों के लिए 25 एकड़ का पंडाल बनाया जा रहा है.