scriptBIG NEWS 2 Air Force soldiers drowned while going for picnic on Tapti river | BIG NEWS : नदी पर पिकनिक मनाने गए एयरफोर्स के दो जवान डूबे | Patrika News

BIG NEWS : नदी पर पिकनिक मनाने गए एयरफोर्स के दो जवान डूबे

locationबेतुलPublished: Sep 29, 2023 10:22:23 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने गए थे एयरफोर्स आमला के जवान...SDRF की टीम एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

betul.jpg
,,,,

बैतूल. बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां नदी पर पिकनिक मनाने गए एयरफोर्स के दो जवान डूब गए हैं। घटना आठनेर थाना क्षेत्र के धनोरा पारसडोह की है जहां ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने के लिए शुक्रवार को एयरफोर्स के जवान पहुंचे थे। इसी दौरान दो जवान दोनों कर्मचारी पहुंचे थे। जो कि नहाते वक्त नदी के गहरे पानी में डूब गए। घटना का पता चलते ही SDRF की टीम और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.