scriptबापू के हत्यारे को देशभक्त बताना भाजपा प्रत्याशी का निंदनीय कृत्य: सुनील शर्मा | BJP's condemnation of Bapu's killer as patriot: Sunil Sharma | Patrika News

बापू के हत्यारे को देशभक्त बताना भाजपा प्रत्याशी का निंदनीय कृत्य: सुनील शर्मा

locationबेतुलPublished: May 17, 2019 09:02:58 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताए जाने के विरोध में शुक्रवार जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध स्वरूप मौन धरना दिया।

01

Congress gives silence against the double character of BJP


बैतूल। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताए जाने के विरोध में शुक्रवार जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध स्वरूप मौन धरना दिया। धरने पर दुखित मन से बैठे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि जिस महापुरुष को विश्व अहिंसा का पुजारी मानता है एवं उनके आचरण का दुनिया अनुसरण करती है उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को इनकी विचारधारा से प्रभावित नेत्री भाजपा की भोपाल लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा द्वारा देशभक्त बताया जा रहा है। एक ओर देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बापू के हत्यारे को देशभक्त बता रही है जो निंदनीय है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व विधायक विनोद डागा, डॉ राजेंद्र देशमुख, डोरेलाल पारदे, समीर खान, विभाष पांडे, लल्ली वर्मा, नवनीत मालवीय, सुभाष पांडे, हेमंत पगारिया, रवि त्रिपाठी, रमेश गायकवाड़, पार्षद जमुना पंडाग्रे, मंगू सोनी, विशाल धुर्वे, शैलेश्वर गायकवाड, शेख असलम, राकेश शर्मा, अनिल मगरकार, ऋषि दिक्षित, सोमेश त्रिवेदी, राहुल लुहाडिया, मोनिका निरापुरे, अनुराग मिश्रा, मोनू वाघ, सुदेश मालवीय, मोनू बडोनिया, कमल किशोर आर्य, डॉ कमलेश सोनी, मीनाक्षी झरबडे, सूरज मंदरे, संजू साहू, मुस्तफा रिजवी, प्रदीप शुक्ला, प्रशांत मरोठी, रेवाराम रावत, राजेश गावंडे, श्यामलाल खातरकर, लोकेश पगारिया, रवि यादव, विक्रम टेकाम, मूलचंद नागले, पवन शर्मा, अतुल शर्मा, अजय टंडन, राकेश पवार, सुरेंद्र यादव, प्रभाकर उच्चसरे, बब्बू गायकवाड, अंकित वर्मा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो