scriptरक्तदाता को मिलेगी घर आने-जाने की वाहन सुविधा | Blood donor will get vehicle transportation | Patrika News

रक्तदाता को मिलेगी घर आने-जाने की वाहन सुविधा

locationबेतुलPublished: Mar 29, 2020 10:44:52 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

रक्तदान को बढ़ावा देने सीएमएचओ की पहल

रक्तदान को बढ़ावा देने सीएमएचओ की पहल

रक्तदान को बढ़ावा देने सीएमएचओ की पहल

बैतूल. रक्तदान को लेकर प्रदेश में जिले की पहचान बनानी वाली जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविरों के नहीं होने से ब्लड की लगातार कमी होती जा रही है। हालत यह है कि ब्लड बैंक में 90 यूनिट ही ब्लड रह गया है। जिसमें में ए निगेटिव ब्लड नहीं है। ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए सीएमएचओ ने एक नवाचार किया है। जिसके तहत अब रक्तदान करने वाले को जिला अस्पताल आने और घर जाने के लिए सरकारी वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक अधिकारी डॉ अंकिता सीते ने बताया कि लॉक डाउन के चलते रक्तदान शिविरों के आयोजन नहीं होने से ब्लड बैंक में लगातार ब्लड कम होते जा रहा है। सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने रक्तदान में परेशानी नहीं हो इसके लिए रक्तदान करने आने वाले लोगों के लिए घर से लाने और फिर पहुंचाने सरकारी वाहन की व्यवस्था की है। जिससे कि अधिक से अधिक रक्तदान हो सके। डॉ सीते ने बताया कि अभी शहर और आसपास के गांव के लोगों को ही यह सुविधा मिलेगी। दो से तीन लोग होने पर वाहन रक्तदाता को लेने पहुंचेगा और फिर घर छोडऩे भी जाएगा। रक्तदाता को दो से तीन दिन पहले ही रक्तदान को लेकर ब्लड बैंक में सूचना देना पड़ेगा। रक्तदाताओं के लिए शनिवार से यह व्यवस्था शुरू भी कर दी है। डॉ. सीते ने बताया कि जिला अस्पताल में अभी ९० यूनिट रक्त है। ए निगेटिव ब्लड नहीं है। जिसकी व्यवस्था करवाई जा रही है।
मलकापुर से रक्तदाताओं को लाया
डॉ. अंकिता ने बताया कि शनिवार जय जवान जय किसान समिति मलकापुर रक्तदान समिति जो साल में एक बार रक्तदान शिविर लगाती थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उनका शिविर नहीं हो पाया था। समिति द्वारा रक्तदान की इच्छा जताई थी। इन रक्तदाताओं को चार-चार की संख्या में तीन बार सरकारी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। ब्लड बैंक में प्रेमकांत वर्मा,दीपक वर्मा, महेंद्र बोरपेटे, पुष्प भाई, नितेश वर्मा, लोकेश वर्मा ,ओमप्रकाश उइके, भावेश साहू सुबोध वर्मा, गोकुल साहू, अनुज वर्मा, कृपाशंकर वर्मा ने रक्तदान किया।

ट्रेंडिंग वीडियो