scriptशादी के दिन मंडप की जगह वर-वधू पक्ष ने की एक-दूसरे की शिकायत | Bride party complains about each other instead of pavilion on wedding | Patrika News

शादी के दिन मंडप की जगह वर-वधू पक्ष ने की एक-दूसरे की शिकायत

locationबेतुलPublished: May 21, 2019 11:43:17 pm

Submitted by:

pradeep sahu

विवाह रूका, दोनों पक्षों ने की शिकायत

शादी के दिन मंडप की जगह वर-वधू पक्ष ने की एक-दूसरे की शिकायत

शादी के दिन मंडप की जगह वर-वधू पक्ष ने की एक-दूसरे की शिकायत

मुलताई. मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम बघोड़ा में मंगलवार को एक विवाह समारोह किया जाना था, लेकिन तीन दिन पहले आयोजित लग्न पूजा में वर पक्ष से जब कोई नहीं पहुंचा तो मामला बिगड़ गया और वधु पक्ष की ओर से विवाह की कोई तैयारी नहीं की गई है, बारात मंगलवार को मंडप में पहुंचना था, लेकिन बाराती और घराती दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए और एक-दूसरे की शिकायत कर दी, वधु पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि दहेज में पचास हजार नगद और बाइक की मांग के चलते बारात नहीं लाई गई तो वर पक्ष ने आरोप लगाया कि वह अभी शादी के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें बारात लाने से मना कर दिया गया है। फिलहाल विवाद के कारण विवाह नहीं हो सका। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के आवेदन तो ले लिए, लेकिन फिलहाल किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है, इधर शिकायत के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर वापस चले गए हैं। बताया जा रहा है कि पारडसिंगा निवासी दीपक का विवाह बघोड़ा में तय हुआ था, विवाह की तारिख 21 मई तय की थी, लेकिन मंगलवार 21 मई को शादी के मंडप की बजाए दीपक एवं उसका परिवार थाने में मौजूद था, इधर वधु पक्ष से भी आधा दर्जन से ज्यादा लोग मुलताई थाना पहुंच गए थे। टीआई नीतेश पटेल ने दोनों पक्षों को सुना। वधु पक्ष ने बताया कि वर पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही है, जबकि वह दहेज देने की स्थिति में नहीं है, इसी बात को लेकर तीन दिन पहले आयोजित लग्न पूजा में भी वर पक्ष की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुआ, जिससे समाज में उनका तिरस्कार हुआ है। इधर वर पक्ष की ओर से जो आवेदन दिया है कि उसमें बताया कि विवाह तय होने के बाद से उन्हें किसी के द्वारा फोन पर धमकी दी जा रही थी कि यदि बारात लेकर आए तो तुम्हारा हाल बुरा हो जाएगा, जब उन्होंने यह बात वधु पक्ष को बताई तो 19 मई को उन्होंने घर आकर विवाह करने से इंकार कर दिया, जबकि वह बारात ले जाने को तैयार थे, अभी भी शादी के लिए मंदिर या कोर्ट जाने को तैयार है, लेकिन वधु पक्ष की ओर से विवाह के लिए साफ इंकार कर दिया गया है। वर पक्ष ने बताया कि वह किसी भी प्रकार का दहेज नहीं चाहते और बिना दहेज के अभी भी विवाह करने के लिए तैयार है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो