बेतुल

video: यात्रियों से भरी बस के टायर में लगी भीषण आग

भोपाल से हैदराबाद जा रही थी

बेतुलMar 17, 2022 / 12:46 am

yashwant janoriya

फायर बिग्रेड से बस में लगी आग को बुझाते हुए

बैतूल/शाहपुर. भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रैवल्स की bus बस में बुधवार रात 9.30 बजे के करीब ग्राम खारी के पास जस्सी ढाबे के आगे टायरों में अचानक आग लग गई। बस bus में आग लगने से यात्रियों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर तत्काल शाहपुर नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड भी रवाना कर दी गई। जानकारी मिलने पर शाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बताया गया कि बस तेज रफ्तार में थी और भोपाल से काफी लंबी दूरी तय कर ली थी। जिससे टायर गर्म होने की वजह से उनमें घर्षण के कारण आग लग गई थी। हालांकि आग लगने की सही वजह सामने नहीं आ सकी है। bus के टायर में आग लगने पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल बस को सडक़ के साइड में खड़ी किया और यात्रियों को बस से बाहर किया। इसके बाद १०० नंबर में आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर तत्कात शाहपुर थाने से पुलिस भी पहुंच गई थी। सूचना मिलने पर शाहपुर से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बस की आग को बुझाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किए जाने के इंतजाम किए गए।
दो ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, तीन घायल
शाहपुर. हाइवे पर ग्राम धार के पास मंगलवार दे रात दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई गई। घटना के बाद दोनों ट्रक पलट गए। एक ट्रक दूसरे ट्रक पर पलटने इसका ड्राइवर उसी में फंस गया। जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह जेसीबी की मदद से पांच घंटे की मशक्कत से शव को निकाला। दुर्घटना में दूसरे ट्रक का ड्राइवर और अन्य दो लोग घायल हुए हैं। संजीवनी 108 इएमटी अनिल राकसे ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है जो कि भौंरा चौकी के अंतर्गत आने वाले धार के पास नेशनल हाइवे पर हुई। भौंरा से होशंगाबाद धान भरकर जा रहे और भोपाल से नागपुर की ओर आ रहा ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों ट्रक पलट गए। आयशर पर दूसरा ट्रक पलट गया। जिससे उसके चालक हरिशंकर तेकाम पांडूखेड़ी निवासी इटारसी की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 4 से 5 घंटे मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया, जबकि साथी मंगल पिता ज्ञानप्रसाद (30) निवासी इटारसी को चोटें आई है। घायल को इएमटी अनिल राकसे एवं पायलट गोविंद चौहान की मदद से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया जहां, पर उसका इलाज जारी है। वहीं अंकुश पवार और गोलू को सुखतवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए हैं। शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के ड्राइवर हरिशंकर की मौत हुई है। अन्य तीन घायल है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Home / Betul / video: यात्रियों से भरी बस के टायर में लगी भीषण आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.