scriptडीएसपी को दुकान में आता देख सराफा व्यापारी करने लगा हंगामा | Businessman started committing uproar | Patrika News

डीएसपी को दुकान में आता देख सराफा व्यापारी करने लगा हंगामा

locationबेतुलPublished: Aug 11, 2019 11:01:06 pm

Submitted by:

rakesh malviya

चोरी के जेवर खरीदने के मामले में बैतूल के डीएसपी अपनी टीम के साथ मुलताई पहुंचे थे

patrika

patrika

मुलताई. जिले सहित नगर में हुई की बड़ी चोरी के मामले में चोरों द्वारा कई शहरों के सराफा व्यापारियों को चोरों द्वारा चुराए गए जेवर बेचे गए हैं इसी मामले को लेकर शनिवार रात्री लगभग 8 बजे गांधी चौक स्थित किशोर सराफा दुकान में बैतूल पुलिस पहुंचने पर दुकान संचालक द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया जिससे मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस को दुकान में नहीं आने दिया
चोरी के जेवर खरीदी-ब्रिकी के मामले में मुलताई पहुंचे बैतूल डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों पर व्यापारी किशोर मिश्रा द्वारा जमकर आरोप लगाते हुए उन्हें दुकान में नहीं घुसने दिया गया और गाली गलौच करने लगे इस पर डीएसपी ने उन्हें समझाया। इस दौरान पुलिस व्यापारी से गिरवी के रजिस्टर की मांग करती रही लेकिन व्यापारी ने रजिस्टर देने से साफ मना करते हुए पुलिस से तीखी बहस की गई व्यापारी के द्वारा बहस करने के बावजूद पुलिस द्वारा उसे समझाईश दी जाती रही तथा पुलिसकर्मियों ने गाली देने से भी मना किया लेकिन इसके बावजूद व्यापारी शांत नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा मामला शांत करने का प्रयास किया गया।
व्यापारी को थाने लेकर आई पुलिस
व्यापारी किशोर मिश्रा ने आरोप लगाया कि वह प्रतिष्ठित व्यापारी है पुलिस द्वारा उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा झूठे बयान पर उनके यहां पूरी टीम पहुंचकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर तमाम हंगामे के बावजूद जहां डीएसपी एमएल कुशवाह और बैतूल पुलिस टीम मौके पर डटी रही वहीं मुलताई थाना प्रभारी वापस थाने आ गए। इस दौरान मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा देर रात तक माहौल गरम रहा। इसके बाद पुलिस की समझाइश पर अंतत: व्यापारी किशोर मिश्रा थाने पहुंचे जहां पुलिस द्वारा रजिस्टर जब्त कर उनसे पूछताछ की गई। इधर पूरे मामले में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि कार्रवाई बैतूल पुलिस द्वारा की जा रही है इसलिए उन्हे मामले की जानकारी नही है। उन्होने बताया कि मामला चोरी के जेवर खरीदी-बिक्री से संबन्धित है जिसके लिए बैतूल डीएसपी सहित पुलिस टीम मुलताई पहुंची थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो