पढ़े, हायर सेकंडरी परीक्षा के अंग्रेजी विषय में ११ नकलची पकड़ाए
हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा १२ वीं बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को अंग्रेजी प्रश्न पत्र के दौरान ११ नकलची धराए। इनमें केंद्राध्यक्षों ने ८ और उड़दस्ते द्वारा ३ नकल प्रकरण बनाए हैं।

बैतूल। हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा १२ वीं बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को अंग्रेजी प्रश्न पत्र के दौरान ११ नकलची धराए। इनमें केंद्राध्यक्षों ने ८ और उड़दस्ते द्वारा ३ नकल प्रकरण बनाए हैं। बोर्ड परीक्षा में यह अभी तक सबसे अधिक नकलची पकड़ाए हैं। जिला योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि शासकीय बालक उमावि चिचोली स्थित स्वाध्यायी छात्रों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ५, कन्या उमावि आठनेर में ०१ एवं अमरावती घाट में २ नकल प्रकरण केंद्राध्यक्षों के माध्यम से पंजीबद्ध किए गए हैं। जिला स्तरीय उडऩदस्ते द्वारा कन्या उमावि चिचोली में ०१ एवं बालक उमावि भीमपुर में २ प्रकरण पंजीबद्ध किए। हायर सेकंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी विषय में १८१८७ परीक्षार्थी दर्ज थ। जिसमें ४७५ अनुपस्थित रहे एवं १७७१२ परीक्षार्थी उपस्थित थे। द्वितीय भाषा अंतर्गत सामान्य हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में १४५७ दर्ज परीक्षार्थियों में से २३ परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से १४३४ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसी प्रकार सामान्य संस्कृत विषय में १० परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं १९० परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित रहे। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी द्वारा अशासकीय सरस्वती उमावि कालापाठा बैतूल स्थित परीक्षा केंद्र का आकास्मिक निरीक्षण कर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। परीक्षा व्यवस्था पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। शनिवार ७ मार्च को हाईस्कूल प्रमाण -पत्र परीक्षा अंतर्गत जिले में बनाए गए सभी १३० परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र होना है। जिसमें २६ हजार ७२४ परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Betul News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज