बेतुल

खामियां मिली तो सीईओ ने लगाई फटकार

अशासकीय पुष्पा कानमेंट आवासीय स्कूल का जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने तीन सदस्यीय दल के साथ औचक निरीक्षण किया

बेतुलDec 07, 2017 / 11:18 am

rakesh malviya

CEO cracks down on flaws

बैतूल. नगर के अशासकीय पुष्पा कानमेंट आवासीय स्कूल का मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने तीन सदस्यीय दल के साथ औचक निरीक्षण किया एवं निरीक्षण में संस्था के संचालन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बच्चों की बैठक व्यवस्था से लेकर, सोने की जगह को लेकर नाराजगी जाहिर की एवं तीन दिनों में सारे जरूरी कागजात लेकर प्रभारी को बैतूल आने के निर्देश दिए। भारत सरकार से अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थान पुष्पा कांवेंट शिक्षा समिति भोपाल द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर का स्थल निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल का गठन किया था। मंगलवार को यह दल स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचा था। निरीक्षण के दौरान दल को एनजीओ संस्था द्वारा कन्या परिसर के संचालन में कई तरह की खामियां सामने आई जिस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने संस्था के प्रधान पाठक को निर्देश दिए कि आपके एनजीओ के संचालक समस्त दस्तावेजों के साथ शुक्रवार तक बैतूल में उपस्थित हो।
पहली में पांच और तीसरी में चार बच्चे ही क्यों…
उपस्थिति पंजी देखने के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने पाया की कक्षा पहली में पांच ही बच्चे दर्ज है और कक्षा तीसरी में चार बच्चे, चौथी में छह बच्चे, आंगनबाड़ी की 6 साल की छोटी सी बच्ची भी इस संस्थान में रहती है बच्चों की दर्ज संख्या काफी कम है। जो बच्चे दर्ज हैं वह आस-पास के गांव के ही है जिनके घर में ही अच्छे स्कूल उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रधान पाठक से कहां की संस्थान का कार्य संतोषप्रद नहीं है। केंद्र सरकार का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां शिक्षा की व्यवस्था नहीं है वहां के बच्चों को आपके संस्थान के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩा है मगर आपके यहां दो तीन किलोमीटर दूरी के बच्चों को दर्ज किया है।
जिपं सीईओ ने कहा कैसे हो रहा काम
घोड़ाडोंगरी. जिला पंचायत सीईओ शीला दाहिमा ने शिक्षा समिति से संस्था के सेटअप के बारे में, सरकारी अनुदान , कलेक्टर से लिए एपरूवल के बारे में, ई पेमेंट , टीचरों के खाते नंबर , छात्राओं की सूची एवं मेडिकल की जानकारी के बारे में शिष्यवृत्ती के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जब जानकारी मांगी तो संस्था द्वारा किसी तरह की जानकारी संस्था में उपलब्ध ना होने की बात कही। जिस पर सीईओ ने कहा कि संस्थान के हर छात्रा की जानकारी समग्र शिक्षा पोर्टल पर दर्ज नहीं है फिर इतने समय से आप शासन से पैसा कैसे ले रहे हैं। संस्थान के संचालन के लिए शासन की कुछ गाइड लाईन होती है। उन्होंने लापरवाही पर कार्रवाई की बात कहीं।

Home / Betul / खामियां मिली तो सीईओ ने लगाई फटकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.