scriptबाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में हुए शामिल | Child Scientists included in the State Level Inspire Award | Patrika News

बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में हुए शामिल

locationबेतुलPublished: Jan 17, 2019 06:47:56 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता बुधवार से होशंगाबाद के उत्कृष्ट स्कूल में आरंभ हो गई।

Inspire Award

Inspire Award


बैतूल। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता बुधवार से होशंगाबाद के उत्कृष्ट स्कूल में आरंभ हो गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के १४ बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल लेकर शामिल हुए है। उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य राकेश दीक्षित ने बताया कि जिले से १४ मॉडल राज्य स्तरीय स्पर्धा में शामिल हो रहे है। होशंगाबाद में 4 एवं 5 जनवरी को संभागीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के१४७ मॉडल प्रदर्शनी में रखे थे, जिसमें १४ मॉडल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतिगिता होशंगाबाद में १६ से १८ जनवरी तक आयोजित की गई है। जिसमें कचरे का पृथक्करण,जैव विविधता, ईजी शानी मेकर,आंसर मशीन,बायो गैस,सोलर हीटिंग डिजाइन बनाना, हाईड्रोलिक प्लांट्स ट्रंासफर मशीन, कीट पतंगा रोधी यंत्र बनाना, अग्नि शामक यंत्र, आधुनिक तकनीक से पशुपालन, मूंगफली से दाना निकालने की मशीन के सहित अन्य मॉडल शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे मॉडल
विभागीय योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में बैतूल के सर्वाधिक १४ मॉडलों का चयन है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जिले से तीन से चार माडल का चयन होने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में इन छात्रों के मॉडल शामिल होगें, अनिल उइके कचरे का पृथक्करण, प्रतिका आहके जैव विविधता, सोनम उइके ईजी शानी मेकर,अंजली ठाकरे आंसर मशीन , गौरव यादव बायो गैस, ईशा सोनारे सोलर हीटिंग डिजाइन बनाना, दीपांजली घोटे हाईड्रोलिक प्लांट्स ट्रंासफर मशीन, विशाल यादव कीट पतंगा रोधी यंत्र बनाना, रेवती खापरिये अग्नि शामक यंत्र, होम डोडके आधुनिक तकनीक से पशुपालन, आर्यन गावंडे मूंगफली से दाना निकालने की मशीन, मयूरी कुंभारे शक्तिशाली कूलर, गारिया मगरधे भूसा मशीन, चेतन नागरे फूड बैक का मॉडल शामिल हुए है।
अग्नि शामक यंत्र का चयन
मुलताई ब्लॉक के शाउमा विद्यालय चिखलीकला की कक्षा १० वीं की छात्रा रेवती पिता गेंदलाल खपरिये ने भी संभागीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थी। उनका मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनीत हुआ है। रेवती ने स्कूल के शिक्षक चद्रशेखर विश्वकर्मा, विनोद कास्लेकर मिथलेश रघुवंशी तथा प्रभारी प्राचार्य निखलेश कुमार रघुवंशी के मार्गदर्शन में अग्नि शामक यंत्र का निर्माण किया। अग्नि यंत्र का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि
इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कक्षा छठवीं से दसवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति रूचि को देखते हुए मॉडल तैयार कराए जाते है। छात्र यह मॉडल स्वयं अथवा अपने शिक्षक अथवा पालकों के मार्गदर्शन से विज्ञान विषय के नवाचार पोर्टल पर अपलोड किए जाते है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्र स्तर पर प्रत्येक जिले से निश्चित संख्या में छात्र छात्राओं का चयन किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो