बच्चों ने प्रधानमंत्री से समझे परीक्षा के तनाव से मुक्ति के उपाय
बेतुलPublished: Jan 27, 2023 08:40:27 pm
- सेंटमेरी स्कूल में प्रभारी मंत्री और उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री


हरदा. प्रधामंत्री के कार्यक्रम को सुनते बच्चे और प्रभारी मंत्री।
हरदा. शहर के सेंटमेरी स्कूल में शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश के जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट शामिल हुए। इसी तरह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुना। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित कर परीक्षा के तनाव से मुक्ति के उपाय समझाए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मोबाइल फोन का कम से कम उपयोग करें और पढ़ाई पर अपना ध्यान फोकस करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह शरीर के स्वास्थ्य के लिए सप्ताह में एक, दो दिन उपवास रखा जाता है। इसी तरह विद्यार्थी भी हर दिन में कुछ घंटे या हर सप्ताह में कुछ दिन मोबाइल फोन उपयोग न करने का व्रत करें। इस दौरान देशभर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा के तनाव को कम करने के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।