बेतुलPublished: Dec 25, 2022 10:17:53 am
Subodh Tripathi
सभी गिरजाघरों में आराधना के बाद एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी.
बैतूल. प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिश्चन समाजजनों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी के तहत रविवार को सभी गिरजाघरों में आराधना के बाद एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी, इस अवसर पर युवाओं ने एक दूसरे को चुम्बन देकर भी शुभकामनाएं दी। आज से 31 दिसंबर तक सभी चर्चों में विभिन्न आयोजन होंगे।