scriptChurch resounded with Happy Christmas, hugged and congratulated | हैप्पी क्रिसमस से गूंजे गिरजाघर, गले मिलकर दी बधाई, देखें वीडियो | Patrika News

हैप्पी क्रिसमस से गूंजे गिरजाघर, गले मिलकर दी बधाई, देखें वीडियो

locationबेतुलPublished: Dec 25, 2022 10:17:53 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

सभी गिरजाघरों में आराधना के बाद एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी.

हैप्पी क्रिसमस से गूंजे गिरजाघर, गले मिलकर दी बधाई, देखें वीडियो
हैप्पी क्रिसमस से गूंजे गिरजाघर, गले मिलकर दी बधाई, देखें वीडियो

बैतूल. प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिश्चन समाजजनों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी के तहत रविवार को सभी गिरजाघरों में आराधना के बाद एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी, इस अवसर पर युवाओं ने एक दूसरे को चुम्बन देकर भी शुभकामनाएं दी। आज से 31 दिसंबर तक सभी चर्चों में विभिन्न आयोजन होंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.