पढ़े, कलेक्टर ने दिए बकायादारों के विरू द्ध कुर्की की कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका बैतूल राकेश सिंह ने शनिवार को नगर पालिका परिषद् बैतूल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बकायादारों को नोटिस पत्र, डिमांड पत्र एवं कुर्की वारंट जारी कर अधिकाधिक वसूली के प्रयास किए जाएं। बड़े बकायादारों द्वारा राशि जमा न किए जाने की दशा में उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।

बैतूल। कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका बैतूल राकेश सिंह ने शनिवार को नगर पालिका परिषद् बैतूल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रियंका सिंह मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक सिंह ने समस्त शाखाओं में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सिंह ने लोक निर्माण शाखा द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने एवं जल प्रदाय प्रभारी को जल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। राजस्व शाखा की समीक्षा के दौरान राजस्व निरीक्षक एवं वसूली कर्मचारियों को भवन/भूमि टैक्स, दुकानों का बकाया प्रीमियम, किराया राशि, जल शुल्क राशि, अमृत योजनांतर्गत दिए गए कनेक्शनों की राशि एवं बकाया कनेक्शन के जल शुल्क की राशि वसूली किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकायादारों को नोटिस पत्र, डिमांड पत्र एवं कुर्की वारंट जारी कर अधिकाधिक वसूली के प्रयास किए जाएं। बड़े बकायादारों द्वारा राशि जमा न किए जाने की दशा में उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने अन्य शाखाओं के कार्यों की भी समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Betul News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज