scriptMp Election 2018: ठंड में कांग्रेसी कर रहें बारी-बारी से कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी | Congressman monitoring alternating strong room | Patrika News

Mp Election 2018: ठंड में कांग्रेसी कर रहें बारी-बारी से कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

locationबेतुलPublished: Dec 05, 2018 05:40:24 pm

Submitted by:

poonam soni

ठंड में कांग्रेसी कर रहें बारी-बारी से कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

congress

Mp Election 2018: ठंड में कांग्रेसी कर रहें बारी-बारी से कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

बैतूल. मतदान समाप्ति के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेएच कॉलेज स्थित विवेकानंद सभागृह में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील कर रखा गया है।सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात किया गया हैं। सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। इन तमाम सुरक्षा संसाधनों के बाद कांग्रेसियों द्वारा ईवीएम मशीनों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके इसके लिए बारी-बारी से निगरानी की जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा रोजाना स्ट्रांग रूम पहुंचकर बारी-बारी से निगरानी की जा रही है। रात्रि में भी कांग्रेसियों द्वारा तीन-चार बार पहुंचकर स्ट्रांग रूम का जायजा लिया जा रहा है। चुनाव के दौरान सभी को जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत ही कांग्रेसी निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए दो गार्ड तैनात किए जाने की बात भी कही जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो