चिचोली के रातामाटी खुर्द में शादी समारोह में डीजे पर नाचते समय विवाद नाचने को लेकर बारातियों को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। बच्चों से शुरू हुई लड़ाई बड़ों में तब्दील हो गई। इस घटना में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार कराया गया। चिचोली पुलिस ने बरातियों के साथ की गई मारपीट में अपराधिक मामला दर्ज किया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रातामाटी खुर्द में रामदास विश्वकर्मा के घर शाहपुर के पतौवापुरा चौकी मोहल्ला से बारात आई हुई थी। वरमाला के बाद डीजे पर बच्चे नाच रहे थे। नाच रहे बच्चों में धक्का-मुक्की हो गई। बारातियों में कुणाल नाम का एक बच्चा भी शामिल था। गांव के बच्चों ने मिलकर उसे पीट दिया। जिसके बाद कुणाल की मां ने बीच-बचाव किया।
कुणाल के साथ मारपीट करने वाले एक बच्चे को चांटा मार दिया। चांटा मारने के बाद पूरे गांव में हंगामा मच गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने बारातियों को पीट दिया, इसमें दूल्हे के पिता सहित 3 घायल हो गए।

पुलिस ने मामला शांत कराया
बारात पर हुए हमले के बाद डायल 100 को किसी ने फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने विवाद को शांत कराया। बताया जाता है कि बारात में ग्राम के कई लोग बारातियों के बीच में जबरन घुस-घुसकर नाच रहे थे, जिससे विवाद हो गया और उसके बाद गांव के लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।