scriptDead body of young man found on track, fear of suicide in love affair | टै्रक पर मिला युवक का शव,प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका | Patrika News

टै्रक पर मिला युवक का शव,प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

locationबेतुलPublished: Feb 23, 2023 09:36:20 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

मौत से पहले प्रेमिका के साथ फेसबुक पर पोस्ट की थी फोटो।
युवती के परिजनों पर प्रताडऩा का आरोप।
टै्रक पर मिला युवक का शव मिला।

टै्रक पर मिला युवक का शव,प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
Dead body of young man found on track, fear of suicide in love affair

बैतूल। भीमपुर ब्लॉक के ग्राम चांदू निवासी एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर
गुरुवार खकरा जामठी के पास मिला है। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका है। युवक ने मौत से पहले अपनी प्रेमिका के साथ फेसबुक पर अंतरंग फोटो पोस्ट की थी। वही युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए संदिग्ध मौत में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को खकरा जामठी के पास रेलवे ट्रैक पर नकुल पिता जंगल सिंह धुर्वे (22) निवासी चांदू का शव मिला है। उसके शव के पास से एक लेडिज टी-शर्ट भी मिली है। ट्रैक पर शव मिलने की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक नकुल धुर्वे के बड़े भाई प्रफुल्ल धुर्वे ने बताया रिश्ते की ही एक युवती से नुकल के प्रेम प्रसंग थे। युवती सहित उसके परिजनों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है। मृतक नकुल के ममेरे भाई आशीष परते ने बताया युवती के परिजनों ने नकुल को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मामले की एसपी से शिकायत कर जांच की मांग की है। पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
गांव में चलाता था पानठेला
प्रफुल्ल ने बताया नकुल उसका छोटा भाई और गांव में पान ठेला चलाता था। 22 फरवरी को वह सामान लाने का कहकर घर से निकला था। रात भर वह घर नहीं आया। गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रफुल्ल ने बताया कि नकुल का उन्हीं के एक रिश्तेदार की लकड़ी से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इनके प्रेम प्रसंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। उन्होंने आशंका जताई है कि युवती और उसके परिजनों की वजह से ही नकुल ने आत्महत्या की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.