दरअसल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अपने ही भाई की शादी में डांस कर रहे एक युवक की मौत डांस करते करते हो गई है। जब डांस करते करते व गश खाकर गिर गया तो उपस्थित दोस्तों को लगा कि वह मस्ती कर रहा है, लेकिन जब काफी देर तक कोई हरकत नहीं नजर आई तो उसे उठाकर देखा, तो इस दुनिया में नहीं रहा था, यह देखकर हर कोई हैरान रह गए। बैतूल जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि युवक के पीएम के अनुसार हार्ट में खून जमा मिला है। वहीं पेट भी खाना जमा मिला है, प्रथम दृष्टया मौत का कारण ह्दय गति रूकना ही पाया जा रहा है।
शनिवार रात को हुआ हादसा
डांस के दौरान हुई इस मौत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार शाहपुर के खारी जामुन ढाना में ३० वर्षीय युवक की मौत हुई है, युवक का नाम अंतलाल उइके बताया जा रहा है, वह अपने चचेरे भाई सोनू कुमरे की शादी के दौरान वह डांस कर रहा था, शादी के रिस्पेशन के दौरान डांस चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई, जिसके बाद युवक को अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसके बाद शव का पीएम करावकर परिजनों को सौंप दिया गया, बताया जा रहा है कि मौत का कारण अटैक हो सकता है।
इकलौते बेटा था अंतलाल
बताया जा रहा है कि जिस युवक की डांस करते समय मौत हो गई है, उसके एक पांच साल की बेटी है वहीं तीन बहनों में वह एक ही भाई था, उसकी मौत से पूरे घर परिवार में शोक की लहर छा गई है, हर कोई इस घटना से दु:खी है।
यह भी पढ़ें : बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं-तो घर-घर जाएंगे शिक्षक पढ़ाने
भोपाल जैसा वाक्या बैतूल में
कुछ माह पूर्व राजधानी भोपाल में भी एक चिकित्सक ने डांस करते करते दम तोड़ दिया था, वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, चिकित्सकों की एक पार्टी में डॉ डांस कर रहे थे कि डांस करते करते उनकी मौत हो गई थी, ऐसा ही वाक्या बैतूल में भी हुआ, यहां जब मस्ती पर सॉन्ग बज रहा था तो अंतलाल खुद को रोक नहीं पाया और मस्ती में आकर डांस करने लगा, लेकिन अचानक वह गर गया तो दोस्त उसे उठाते नजर आए, वे अपने दोस्त से यह भी कह रहे थे कि उठ जा अब बहुत हो गया नाटक, लेकिन वह एक बार जो गिरा तो फिर नहीं उठ पाया।