7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ें, रास्ते में एंबुलेंस रोककर कराया महिला का प्रसव

जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का दावा जहां प्रशासन कर रहा है। वहीं स्थिति यह है कि एंबुलेंस में महिलाओं का प्रसव करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम जौलखेड़ा में सामने आया है।

2 min read
Google source verification
एंबुलेंस में कराया महिला का प्रसव

woman's delivery in an ambulance

बैतूल। जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का दावा जहां प्रशासन कर रहा है। वहीं स्थिति यह है कि एंबुलेंस में महिलाओं का प्रसव करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम जौलखेड़ा में सामने आया है। बताया गया कि जौलखेड़ा निवासी कविता पति मनोहर पवार को तेज प्रसव पीड़ा होने पर 108 को कॉल किया था। मौके पर पहुंची 108 स्टाफ संतोष कुरावले और पायलट राजेन्द्र करोले गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। गांव से कुछ दूर चलने पर ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़े कर अंदर ही प्रसव करवाया गया। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। महिला और बच्ची को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।बताया गया कि108 एंबुलेंस में प्रसव के केस निरंतर बढ़ते नजर आ रहे हैं। 108 में प्रशिक्षित स्टाफ होने की वजह से एंबुलेंस में प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें,
किशोरी के डूबने से मातम में बदली शादी की खुशियां
बैतूल। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम झगडिय़ा डैम में एक 13 वर्षीय किशोरी डूबने का मामला सामने आया है। किशोरी परिवार के सदस्यों के साथ तोरण विसर्जन के लिए डैम पर गई थी। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झगडिय़ा गांव में शनिवार दोपहर झगडिय़ा डैम में 13 साल की लड़की पायल पिता पंचम उइके निवासी झगडिय़ा डूब गई। परिजन उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पायल के रिश्तेदार के यहां शादी थी। शादी के बाद आज तोरण विसर्जन के लिए दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के लोग डैम पर गए थे। इस दौरान पायल भी गई थी। सभी लोग वापस आ गए पर पायल साथ नहीं लौटी। कुछ समय बाद गांव के ही कुछ लोगों ने आकर बताया कि वह डैम में डूब गई है। इस पर परिजन वहां पहुंचे और निकाल कर अस्पताल लाए। जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमाकांत मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है।