scriptप्रदेश में बिजली की मांग घटी, सतपुड़ा में कोल स्टॉक बढ़ा, उत्पादन 578 मेगावाट पर सिमटा | SATPUDA THERMAL POWER STATION OF M.P. ELECTRICITY PLANT SARNI PLANT | Patrika News

प्रदेश में बिजली की मांग घटी, सतपुड़ा में कोल स्टॉक बढ़ा, उत्पादन 578 मेगावाट पर सिमटा

locationबेतुलPublished: Jul 30, 2018 01:07:05 pm

Submitted by:

pradeep sahu

प्रदेश के थर्मल पॉवर स्टेशनों से शनिवार को सिर्फ 2229 मेगावाट विद्युत उत्पादन

Demand of power in the state decreased, coal stock increased in Satpur

प्रदेश में बिजली की मांग घटी, सतपुड़ा में कोल स्टॉक बढ़ा, उत्पादन 578 मेगावाट पर सिमटा

सारनी. बारिश की वजह से प्रदेश में बिजली की मांग लगातार घट रही है। यही वजह है कि किसी भी प्लांट से क्षमतानुरूप उत्पादन नहीं लिया जा रहा। शनिवार को प्रदेश के थर्मल पॉवर स्टेशनों से 2229 मेगावाट विद्युत उत्पादन हुआ जबकि क्षमता 4080 मेगावाट है। डिमांड घटने की मुख्य वजह हाइड्रल प्लांट चालू होना और लगातार बारिश होना बताया जा रहा है। शनिवार शाम 6:20 बजे प्रदेश में बिजली की मांग 6300 मेगावाट रही। सतपुड़ा से 578 मेगावाट, बिरसिंहपुर से 951 मेगावाट, खंडवा से 700 मेगावाट विद्युत उत्पादन हुआ। जबकि अमरकंटक की 210 मेगावाट की विद्युत इकाई बंद रहने से यहां से बिजली उत्पादन नहीं हुआ। वहीं कोयले की कमी से जूझ रहे मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के लिए अच्छी खबर है कि शनिवार को प्रदेश के चारों थर्मल पॉवर स्टेशनों में करीब 3 लाख 75 हजार मीट्रिक टन कोल स्टॉक रहा। स्टॉक बढऩे की वजह इकाइयां वार्षिक संधारण कार्य के चलते बंद होना व डिमांड कम होना है। वहीं खंडवा को छोड़कर लगभग सभी पॉवर प्लांटों में इन दिनों पर्याप्त कोल स्टॉक हैं।
सतपुड़ा की तीन इकाइयां बंद- 1330 मेगावाट क्षमता के सतपुड़ा पॉवर प्लांट की तीन विद्युत इकाइयां बंद है। 210 की 8 और 250 मेगावाट की 10 नंबर इकाई वार्षिक संधारण कार्य के चलते बंद है। वहीं 200 मेगावाट की 6 नंबर यूनिट पीए फेन में तकनीकी खराबी की वजह से बंद है। इस इकाई का सुधार कार्य जोरशोर से चल रहा है। वहीं प्लांट की 210-210 मेगावाट की 7-9 नंबर इकाई को 161-175 मेगावाट के लोड पर चलाया जा रहा है। इधर 11 नंबर इकाई से 242 मेगावाट के लोड पर चल रही है।
इनका क हना है….
&8 व 10 नंबर इकाई ओवरऑल पर है। 6 नंबर इकाई के पीए फेन में तकनीकी खराबी है। 7, 9 और 11 नंबर इकाई से उत्पादन हो रहा है। कोल स्टॉक 1 लाख 5 हजार मीट्रिक टन के करीब है।
एसके मालवीय, पीआरओ, सतपुड़ा पॉवर प्लांट, सारनी
एक नजर में उत्पादन और कोल स्टॉक
प्लांट उत्पादन कोल स्टॉक क्षमता
सतपुड़ा 578 1 लाख 75 हजार 1330
बिरसिंहपुर 951 1 लाख 50 हजार 1340
खंडवा 700 40 हजार 1200
अमरकंटक 00 80 हजार 210
(नोट :- विद्युत उत्पादन मेगावाट और कोल स्टॉक मीट्रिक टन में हैं।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो