scriptपढ़े, गरम डामर बजरी से भरा डंपर पलटा १४ मजदूर घायल, ३ गंभीर | Dumper Reversed With Asphalt Gravel 14 Workers Injured, 3 Serious | Patrika News

पढ़े, गरम डामर बजरी से भरा डंपर पलटा १४ मजदूर घायल, ३ गंभीर

locationबेतुलPublished: Nov 25, 2019 09:08:57 pm

Submitted by:

Devendra Karande

बैतूल से आठनेर रोड ग्राम कोलगांव के आगे सोमवार दोपहर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर में गरम बजरी भरी हुई थी। बजरी में दबकर तीन मजदूर गंभीर रुप से जल गए। वही डंपर पलटने से कुल १४ लोग घायल हुए हैं।

डंपर पलटा १४ मजदूर घायल

Workers scorched when a damper filled with hot asphalt gravel overturned

बैतूल। बैतूल से आठनेर रोड ग्राम कोलगांव के आगे सोमवार दोपहर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर में गरम बजरी भरी हुई थी। बजरी में दबकर तीन मजदूर गंभीर रुप से जल गए। वही डंपर पलटने से कुल १४ लोग घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को नागपुर रैफर कर दिया है। वही अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर फरार हो गया। घायलों द्वारा शराब के नशे में ड्राइवर द्वारा डंपर पलटाने की बात कही जा रही है। बैतूलबाजार पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
के्रशर से भरी गरम बजरी
पुलिस के मुताबिक कोलगांव के आगे शांतिलाल तातेड़ की क्रेशर से एक डंपर में गरम डामर बजरी भरकर मजदूर दामजीपुरा स्थित साइड पर डालने जा रहे थे। डंपर में कुछ मजदूर केबिन और अंदर बैठे हुए थे। डंपर के्रशर से निकला और कुछ ही दूरी पर दीवानचारसी रोड के पास मोड़ में दोपहर एक बजे के लगभग अंनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर पलटने से मजदूर गरम बजरी में दब गए। डंपर में ही सवार अन्य मजदूरों ने दबे मजदूरों को हाथ और पैर पकड़कर निकाला। तीन मजदूर तो बजरी में पूरी तरह दब गए थे। डंपर के पलटने से १४ मजदूर घायल हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर है। मजदूर को चोट तो आई है,लेकिन गरम बजरी में दबने से झुलस भी गए हैं। मौके पर बैतूलबाजार पुलिस,१०८ वाहन पहुंच गया था। १०८ और अन्य वाहनों से लाकर मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। अधिक झुलसने की वजह से तीन मजदूरों ४० वर्षीय ओमप्रकाश सोनी, ५० वर्षीय रामदयाल यादव दोनों निवासी पिपरई अशोक नगर और श्रीवन यादव निवासी गुना को नागपुर रैफर कर दिया है। जिला अस्पताल में भर्ती अरविंद कुशवाह ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। ड्राइवर बैतूल का ही रहने वाला है। उसके द्वारा स्पीड से डंपर दौड़ाया जा रहा था,जिसकी वजह से ही हादसा हुआ है। बैतूलबाजार पुलिस द्वारा घायलों के बयान लिए गए हैं। इसके बाद चालक पर एफआइआर की है।
डंपर पलटने से यह हुए घायल
डंपर पलटने से ३७ वर्षीय अरविंद कुशवाह पियासीस पिपरई अशोक नगर,४२ वर्षीय अर्जुन पिता लाल सिंग पियासी पिपरई अशोक नगर, जगदीश कुशवाह, ओमप्रकाश सोनी, नंदू यादव, ओमप्रकाश सोनी, कृष्णभान सिंह, महेन्द्र यादव, भूरा कुशवाह, लालू सिंह,प्रदीप यादव, रामदयाल यादव, श्रीभान यादव, संजीव यादव सभी निवासी पियासी पिपरई घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अशोक नगर पिपरई के मजदूर के्रशर पर पिछले १५ से २० वर्ष से काम कर रहे हैं।
इनका कहना
ड्राइवर की लापरवाही से डंपर पलटा है। जिसमें १४ मजदूर घायल हुए हैं। तीन की हालत गंभीर होने से उन्हें रैफर कर दिया है। डंपर के चालक पर केस दर्ज किया है।
मंगलमूर्ति, प्रधान आरक्षक पुलिस थाना बैतूलबाजार।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो