बेतुल

दस मिनिट में खत्म की मंत्री ने बैठक, फटाफट किए भूमि पूजन,

बैनर-पोस्टर निकालने सड़क पर निकला अमला

बेतुलOct 07, 2018 / 10:59 am

rakesh malviya

दस मिनिट में खत्म की मंत्री ने बैठक, फटाफट किए भूमि पूजन,

हरदा. विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम तीन बजे से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इसकी भनक लगते ही प्रभारी मंत्री जालम सिंह पटेल ने दस मिनिट के अंदर जिला योजना समिति की बैठक खत्म कर दी। नगर पालिका ने फटाफट दस करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर दिया। इधर आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन और पुलिस का अमला सड़क पर निकला और होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर जब्त किए। कलेक्टर ने प्रेसवार्ता बुलाकर नियम-कायदों की जानकारी दी।
नहीं किए प्रस्ताव स्वीकृत
प्रभारी मंत्री जालम सिंह पटेल जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने हरदा पहुंचे थे। बैठक शुरू होते ही पता चला कि आचार संहिता लगने वाली है तो दस मिनट में बैठक खत्म कर दी। कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने बताया कि इस दौरान कोई भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किया गए। पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा भर हुई। मंत्री ने सिर्फ किसानों को उपज की राशि के भुगतान संबंधी जानकारी ली। इसके बाद वे दोपहर 2.45 बजे होशंगाबाद के लिए रवाना हो गए।
 

बैनर-पोस्टर उतारने निकला अमला
हरदा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सरकारी अमला आचार संहिता का पालन करने मैदान में उतर गया। शुरुआत शहर में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और बैनर्स से की गई। अधिकारी, कर्मचारियों के दल ने शहर में कई स्थानों पर यह कार्रवाई की। रविवार को भी यह कार्य किया जाएगा।

आचार संहिता लगने से पहले किए भूमिपूजन, नपा के खाते में आए आवास योजना के 10 करोड़
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 30 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया। इसका लाभ कुलहरदा, सोनकर मोहल्ला व बंगाली कॉलोनी के रहवासियों को मिलेगा। वहीं नपाध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 28 वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में भी कलेक्ट्रेट चौराहे से शुक्ला कॉलोनी तक पेयजल पाइपलाइन कार्य का शुभारंभ किया गया। जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नपा को दूसरी किश्त भी मिल चुकी है। नपा के खाते में 10 करोड़ रुपए आए हैं। इसमें केंद्र सरकार द्वारा 6 करोड़ एवं प्रदेश सरकार द्वारा 4 करोड़ रुपए दिए हैं। यह राशि हितग्राहियों को जल्द ही दी जाएगी, ताकि वे अपने मकान का निर्माण कार्य पूर्ण कर सकें। नपाध्यक्ष के मुताबिक सभी स्थानों के भूमिपूजन आचार संहिता लागू होने के पहले किए गए थे। आवास योजना की राशि भी पहले ही प्राप्त हो चुकी है।
अटकेगा बायपास निर्माण का कार्य
नपाध्यक्ष जैन ने बताया कि कलेक्ट्रेट से शुक्ला कॉलोनी होते हुए बनने वाला बायपास मार्ग का काम आचार संहिता लगने से अटक जाएगा। फिलहाल इसकी फाइल शासन के पास है। इसके चलते कार्यादेश जारी नहीं हो सकेंगे।

उम्मीदवार को तीन बार कहना होगा, मैं आपराधिक रिकार्ड वाला हूं
विधानसभा चुनाव में आपराधिक रिकार्ड वाले प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष इसकी घोषणा करना होगी। उसे यह भी बताना होगा कि इसकी सूचना वह अपने राजनीतिक दल को भी दे चुका हैै। इतना ही नहीं उसे प्रचार अभियान के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया पर तीन बार इसकी उद्घोषणा भी करना होगी। चुनाव घोषणा होने के बाल शनिवार शाम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. विश्वनाथन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग बंद रहेगा। बल्क व वाइस मैसेज के लिए एमएलएमसी के माध्यम से प्री सर्टिफिकेशन लेना होगा। आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों और खबरों की निगरानी होगी। इस दौरान एसपी राजेश कुमार सिंह ने आचार संहिता के पालन तथा कानून व्यवस्था नियंत्रण संबंधी जानकारी दी। वहीं एडीएम बीएल कोचले ने चुनाव घोषणा के बाद जारी आदेशों के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि शस्त्र थाने में तत्काल जमा कराने के आदेश हो चुके हैं। इस दौरान बताया गया कि प्रत्याशियों की सुविधा के लिए आयोग ने सुविधा नामक एप लॉन्च किया है। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सी विजिल नामक एप पर दर्ज की जा सकती हैं। इन सूचनाओं पर फौरन एक्शन होगा। दोनों ही एप्लीकेशन एंड्रायड मोबाइल में उपयोग किए जा सकते हैं। इस दौरान प्रशासन की ओर से चुनाव संबंधी अन्य निर्देश व जानकारियां भी दी गईं।
फोन पर भी दर्ज हो सकती हैं शिकायत
कलेक्टर विश्वनाथन ने बताया कि आमजन चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर ०७५७७-२२५००४, जिला निर्वाचन कार्यालय के नंबर ०७५७७-२२५०२२, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर ०५७७-२२४७४३ व यहां के मोबाइल नंबर ७५८७६१९५५७ पर भी आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सप्ताहभर होगा पिंक पोलिंग बूथ का प्रचार
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रियंका गोयल ने बताया कि जिले में 40 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बनाए गए इन बूथ का प्रचार-प्रसार व मतदाता जागरुकता के लिए सप्ताहभर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Home / Betul / दस मिनिट में खत्म की मंत्री ने बैठक, फटाफट किए भूमि पूजन,

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.