scriptकॉलेजों में प्रत्यक्ष प्रणाली से हो चुनाव | Elections in colleges through direct system | Patrika News

कॉलेजों में प्रत्यक्ष प्रणाली से हो चुनाव

locationबेतुलPublished: Jul 16, 2019 09:34:43 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही छात्र संगठनों ने अब छात्रसंघ चुनाव की तैयारी भी आरंभ कर दी है।

college principal

college principal


बैतूल। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही छात्र संगठनों ने अब छात्रसंघ चुनाव की तैयारी भी आरंभ कर दी है। मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम का जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ केआर मगरदे को ज्ञापन सौंपकर चुनाव कराने की मांग की है। जिला संयोजक निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में छात्रों की महत्तपूवर्ण भूमिका होती है, जो छात्र पढ़ाई के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति भी सजग रहता है। छात्र राजनीति से भविष्य के लिए देश व प्रदेश में एक सशक्त छात्र नेतृत्व का निर्माण होता है। यह गतिविधियां छात्रसंत्र चुनाव के माध्यम से ही संभव है, जब से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुई है, तब से ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव को लेकर कलेंडर जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिखाई दे रहा है।
छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए तो होगा प्रदर्शन
प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही कॉलेजों में चुनाव नहीं कराए जाते है। एबीवीपी द्वारा सरकार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन करने करने की चेतवानी दी है। नगर मंत्री दिक्षा साबले ने बताया कि वर्तमान सरकार को जल्द से कॉलेजों में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने चाहिए। जिससे प्रदेश में छात्र नेतृत्व का विकास हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो