scriptमकान से सागौन के साथ इलेक्ट्रानिक मोटर और औजार जब्त | Electronic motor and tools seized along with teak from the house | Patrika News

मकान से सागौन के साथ इलेक्ट्रानिक मोटर और औजार जब्त

locationबेतुलPublished: Dec 18, 2020 09:34:34 pm

Submitted by:

Devendra Karande

वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 स्थानों से अवैध रूप से सागौन की चरपट एवं फर्नीचर बनाने उपयोग आने वाले औजार जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिमवन मंडल के सावलीगढ़ रेंज में वन विभाग द्वारा अलग-अलग कार्रवाई कर अवैध रूप से सागौन की चरपट और फर्नीचर बनाने में उपयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं औजार जब्त किए हैं।

वन विभाग ने दो जगहों पर की कार्रवाई

Forest department took action in two places

चिचोली। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 स्थानों से अवैध रूप से सागौन की चरपट एवं फर्नीचर बनाने उपयोग आने वाले औजार जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिमवन मंडल के सावलीगढ़ रेंज में वन विभाग द्वारा अलग-अलग कार्रवाई कर अवैध रूप से सागौन की चरपट और फर्नीचर बनाने में उपयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं औजार जब्त किए हैं। वन परीक्षेत्र अधिकारी राजेश रंधावा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टागंनामाल गांव निवासी अशोक पिता चिरौंजी यादव के मकान की तलाशी के दौरान 135 नग चिरान 0.641 घन मीटर अवैध सागौन के साथ इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं फर्नीचर बनाने का सामान जब्त कर कार्रवाई की गई। इनका मकान वन विकास निगम बीट पांडाझिरी से लगा हुआ है। दूसरी कार्रवाई में पश्चिम मंडल के सांवलीगढ़ वन परिक्षेत्र के टिमरनी बीट पांड्रा सेल ढोढरामहू के रामू पिता सूरत राम यादव के घर पर निरीक्षण के दौरान 28 नग 0.239 घन मीटर सागौन चिरान के साथ फर्नीचर बनाने की औजार एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटर जब्त किए हैं। आरोपियों पर वन विनियम के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में प्रमुख रूप से पश्चिम अनुमंडल के एसडीओ राघवेन्द्र मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश रंधावा एवं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी महिला वनरक्षक आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो