scriptपरीक्षा के तीन घंटे पहले आवंटित किया परीक्षा केंद्र | Examination Center allotted three hours before the examination | Patrika News

परीक्षा के तीन घंटे पहले आवंटित किया परीक्षा केंद्र

locationबेतुलPublished: Feb 01, 2019 09:15:29 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

छात्रसंघ की अध्यक्ष अंकिता वरवडे ने बताया कि हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के कार्य संपादन के लिए ६ माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ के लिए ऑनलाइन परीक्षा ३१ जनवरी को आयोजित होनी थी।

examination

The girls demanded re-examination


बैतूल। नर्सिंग की छात्राओं को परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्र आवंटित होने से छात्राएं परीक्षा देने से वंछित हो गई। परेशान छात्राओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम का जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है। छात्रसंघ की अध्यक्ष अंकिता वरवडे ने बताया कि हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के कार्य संपादन के लिए ६ माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ के लिए ऑनलाइन परीक्षा ३१ जनवरी को आयोजित होनी थी। जिसका नोटिफिेशन और एडमिट कार्ड ३१ जनवरी को सुबह ११बजे जारी किए, परीक्षा उसी दिन दोपहर २ से शाम ४ बजे तक भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होना था। छात्राओं का कहना है कि बैतूल से भोपाल, इंदौर पहुंचने में काफी समय लगता है। एग्जाम सेंटर तक पहुंच पाना संभव नहीं था। जिसके चलते जिले के एक दर्जन से अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल होने से वंछित हो गए। परीक्षा में वंछित रह गए छात्राओं ने दौबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है। रोशनी, तिजारे, अंजली दोशो,ज्योति बघेल ने बताया कि शासकीय संस्थाओं से उत्तीर्ण बीएससी नर्सिंग महिला आवेदकों को दिनांक १८ से २४ जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरवाएं गए थे, जिसकी परीक्षा फीस ७०० रूपए थी। परीक्षा ३१ जनवारी को एमपी आनलाइन के माध्यम से आयोजित होनी थी। इसके बाद में स्किल एसेसमेंट ४ और ५ फरवरी को जबलुपर के शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में आयोजित ह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो