सर्वर डाउन होने से पंजीयन कराने परेशान हो रहे किसान
बेतुलPublished: Feb 11, 2023 08:55:42 pm
- जिले में समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए जिले में बनाए गए 75 केंद्र, पांच दिन में 6081 पंजीयन हुए


हरदा. कृषि उपज मंडी में स्थित सेवा सहकारी समिति रुपी परेटिया केंद्र पर पंजीयन के लिए खड़े किसान।
हरदा. उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर, सरसो की उपज बेचने के लिए जिले के 75 केंद्रों पर पंजीयन कार्य चल रहा है। लेकिन केंद्रों के कम्प्यूटर का सर्वर डाउन तो ओटीपी नहीं आने की समस्याएं आ रही हैं, जिसकों लेकर किसान परेशान है। शनिवार को भी केंद्रों पर किसान पहुंचे, जिन्हें काफी समय तक पंजीयन करवाने के लिए परेशान होना पड़ा। आगामी 28 फरवरी पंजीयन की अंतिम तिथि है। यदि कोई किसान रजिस्ट्रेशन से वंचित हुआ तो उसे मंडी में ही अपनी उपज बेचना पड़ेगा।
पांच दिनों में 6 हजार किसानों के पंजीयन हुए
जानकारी के मुताबिक हर साल निर्धारित केंद्रों पर ही पंजीयन होता था, मगर बार खाद्य आपूर्ति विभाग ने केंद्रों के अलावा मोबाइल एप, ऑनलाइन सेंटर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील में स्थापित सुविधा केन्द्र, एमपी किसान एप पर निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। वहीं कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी साइबर कैफे पर निर्धारित शुल्क पर भी पंजीयन कराने की सुविधा रखी गई है। किंतु केंद्रों के कम्प्यूटर का सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है। धीमी गति से चलने की वजह से किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों को पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, भू-अधिकार पुस्तिका, मोबाइल नंबर जरुरी है। किंतु पोर्टल पर कभी आधार नंबर का ऑप्शन शो नहीं कर रहा है तो, कभी सर्वर ही डाउन हो रहा है। जिले के 75 केंद्रों पर बीते पांच दिनों में 6081 किसानों का ही पंजीयन हुआ है। कृषि उपज मंडी में स्थित सेवा सहकारी समिति रुपी परेटिया केंद्र पर पांच दिनों में कुल 100 पंजीयन हुए हैं। यदि पोर्टल की यही स्थिति रही तो किसानों के पंजीयन आगामी 28 फरवरी तक होना मुश्किल हो सकता है।
-------------------------------------------
किसानों ने बताईं परेशानियां
समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन करवाने के लिए आए। लेकिन कम्प्यूटर का सर्वर डाउन होना और बार-बार इसकी गति धीमी होने से पंजीयन कराने में काफी समय लगा। लगभग 30 मिनट में पंजीयन हो पाया।
उपदेश शर्मा, किसान
-------------------------------------------
हर साल पंजीयन कराने के लिए कम्प्यूटर में सर्वर डाउन की समस्या आती है, लेकिन इसे दूर नहीं किया जाता है। इसकी वजह से केंद्रों पर पंजीयन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। काफी समय तक इंतजार करने के बाद पंजीयन हो पाया।
भगवानदास चौहान, किसान
-------------------------------------------
पंजीयन कराने के लिए कम्प्यूटर में पूरी प्रोसेस करवाई, लेकिन मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर बताया तो वह सेव नहीं हुआ। फिर से पूरी प्रक्रिया करने में समय लगा, लेकिन सर्वर की गति धीमी होने से पंजीयन में परेशानियां हुईं।
महेंद्र शर्मा, किसान
-------------------------------------------
पंजीयन के पहले दिन तो सर्वर ही चालू नहीं था। इसके बाद पंजीयन कराने के लिए आए तो अब पोर्टल की स्पीड नहीं मिल रही है। करीब एक घंटे तक सर्वर की स्पीड बढ़ने का इंतजार करते रहे। लगभग डेढ़ घंटे में पंजीयन हो सका।
नरेंद्र गुर्जर, किसान
-------------------------------------------
इनका कहना है
अभी सर्वर की दिक्कत नहीं है। छोटी-मोटी टेक्निकल दिक्कतें हो सकती है। केंद्र इस बारे में बताए, भोपाल पत्र कार्रवाई के लिए भेजेंगे, टेक्नीकल समस्या इंजीनियर दूर करेगा। सर्वर की दिक्कत आखिरी में आती है। किसी किसान का आधार नंबर जमीन खाते से नहीं जुड़ा होगा तो उससे समस्या आ रही होगी। किसान को पटवारी से आधार जुड़वाना होगा। यदि बैंक से नहीं जुड़ा होगा तो वह काम बैंक से होगा।
एसबी वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी, हरदा
-------------------------------------------
केंद्र पर किसान पंजीयन कराने के लिए आ रहे हैं। लेकिन सर्वर डाउन की समस्या होने से पंजीयन धीमी गति से हो रहे हैं। कुछ किसानों के ओटीपी सेव नहीं होने की समस्या हो रही है। पांच दिनों में 100 किसानों के पंजीयन हुए हैं।
मुकेश तिवारी, प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति रुपी परेटिया