script57 साल में पहली बार पाथाखेड़ा को मिला मेजबानी का मौका | For the first time in 57 years, Pathakheda got a chance to host | Patrika News

57 साल में पहली बार पाथाखेड़ा को मिला मेजबानी का मौका

locationबेतुलPublished: Jan 20, 2020 06:04:43 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

एक फरवरी को पाथाखेड़ा के विजय स्टेडियम में होना है सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

एक फरवरी को पाथाखेड़ा के विजय स्टेडियम में होना है सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

एक फरवरी को पाथाखेड़ा के विजय स्टेडियम में होना है सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

सारनी. पाथाखेड़ा क्षेत्र में 196 3 से भूमिगत खदानें हैं।लेकिन अब तक कभी सुरक्षा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम की मेजबानी का मौका नहीं मिला। अब तक यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के कोयला क्षेत्रों में ही होते रहे। पहली बार पाथाखेड़ा क्षेत्र को सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है। खासबात यह है कि इस कार्यक्रम में खान सुरक्षा महानिदेशक भारत सरकार (डीजी) आर सुब्रमण्यन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।वहीं अध्यक्षता वेकोलि के सहप्रबंध निदेशक आरआर मिश्र करेंगे।इनके अलावा खान सुरक्षा उपमहानिदेशक यूपी सिंह, निदेशक तकनीकी मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी अजित कुमार उपस्थित रहेंगे। 1 फरवरी को शाम 3 बजे सुरक्षा पखवाड़ा समापन व पारितोषित समारोह 3 बजे प्रारंभ होगा।इसके लिए विजय स्टेडियम में विशेष तैयारियों का दौर चल रहा है। इस मौके पर सभी दस क्षेत्रों से सुरक्षा संबंधित विषयों पर आकर्षक झांकी निकालकर विजय स्टेडियम पाथाखेड़ा में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।सुरक्षा विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।अतिथि सुरक्षा को लेकर विचार व्रूक्त करेंगे।पाथाखेड़ा महाप्रबंधक पीके चौधरी ने बताया नवंबर-दिसंबर माह में डब्ल्यूसीएल के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा सप्ताह, पखवाड़ा कार्यक्रम हुए।इस दौरान सभी खदानों का निरीक्षण अंतर क्षेत्रीय टीमों द्वारा किया गया।सुरक्षा के प्रत्येक पहलूओं की जांच की गई।मूल्यांकन किया गया।इसके आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृीतय पुरस्कार दिए जाएंगे।गौरतलब है कि मप्र और महाराष्ट्र में डब्ल्यूसीएल की 46 खदानें हैं।जिसमें 26 भूमिगत और बाकी खुली खदानें हैं।सुरक्षा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों से लगभग डेढ़ हजार अधिकारी, कर्मचारी, वेकोलि स्टेयरिंग कमेटी सदस्य, वेकोलि टीएससी सदस्य, डीजीएमएस के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

बजाज फाइनेंस और आरटीएस ने जीते मैच, सुपर आठ में पहुंची दोनों टीमें
सारनी. राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में सोमवार को दो मैच खेले गए।दिन का पहला मैच किंग शूटर पाथाखेड़ा और बजाज फाइनेंस बगडोना के बीच खेला गया। टॉस जीतकर किंग शूटर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर के मैच में 78 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे बजाज फाइनेंस ने 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच दीना रहे। इन्होंने तीन ओवर की किफायती गेंदबाजी कर एक रन दिया।साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद पर 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।दूसरा मैच आरटीएस पाथाखेड़ा और जय हिंद सारनी के बीच खेला गया।टॉस जीतकर सारनी ने 12 ओवर में 46 रन बनाए।जवाब में आरटीएस ने 47 रन बनाकर मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच राजा रहे। इन्होंने इन्होंने 11 गेंद पर 29 रन की तेज पारी खेली।वहीं पांच विकेट लेने वाले सारनी के लक्की को आयोजन समिति ने पुरस्कृत्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो