युवक से है सांपों की दुश्मनी !
बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के ग्राम सोमलापुर निवासी 26 वर्षीय युवक को पिछले 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा है। चारों बार युवक को सांप ने पैर में डसा। शुक्रवार दोपहर में युवक को चौथी बार सांप के डसने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोमलापुर निवासी कृष्णा नरवरे को दोपहर में सांप ने डस लिया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यहां उसका इलाज जारी है। मां श्यामवती ने बताया दोपहर में कृष्णा बाइक से गल्ला लेने सोसाइटी तक गया था। दोपहर लगभग 12 बजे वह रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से वापस आ रहा था तभी उसे सांप दिखाई दिया। कृष्णा ने बाइक रोकी, तब तक सांप ने उसके बाएं पैर के अंगूठे में डस लिया ये बीते 6 साल में चौथी बार है जब कृष्णा को सांप ने काटा है।
बहन की शादी के दिन सांप के काटने से भाई की मौत, मातम में बदलीं खुशियां
6 साल में चार बार सांप ने डसा
युवक की मां श्यामवती ने बताया कि 6 साल में बेटे को 4 बार सांप डस चुका है। करीब 6 साल पहले उसी रास्ते पर सांप ने पहली बार कृष्णा को पैर की एड़ी पर डसा था। करीब एक वर्ष बाद दूसरी बार पैर के पंजे पर और ढाई साल पहले पैर के अंगूठे पर डसा था। पहले भी तीनों बार कृष्णा को आमला अस्पताल और वहां से जिला अस्पताल लाया था, जहां उसकी जान बच गई। अब चौथी बार भी सांप के डसने से परिजन दशहत में है।