बेतुल

दुकान के बाजू से देर रात तक बिकती रही शराब

नियमों का किया उल्लंघन

बेतुलMar 22, 2019 / 11:17 pm

pradeep sahu

store,late,night,Brewed,liquor

सारनी. शांति व्यवस्था कायम रखने होली पर्व पर शराब दुकानें सील कर दी गई थी। लेकिन शहरी क्षेत्र की दुकान सिर्फ औपचारिकता के लिए बंद रही। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है। क्योंकि शराब दुकान के शटर तो बंद थे, लेकिन बाजू से आसानी से शराब उपलब्ध हो रही थी। अंग्रेजी शराब दुकान बगडोना में 20 मार्च को रात ११:22 बजे मोबाइल में जब यह तस्वीर कैद की गई। तब एक-एक कर शराब लेने लोग वहां पहुंच रहे थे। जिन्हें आसानी से अंग्रेजी शराब मिल भी रही थी। इस मामले में जब आबकारी उपनिरीक्षक राजेश वट्टी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। जिस वक्त दुकानें सील थी। उस समय शराब उपलब्ध होना अपराध है। बावजूद इसके पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि अवैध शराब का कारोबार औद्योगिक नगरी में कितनी तेजी से चल रहा है। अचरज की बात तो यह है कि सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर और बगडोना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। जिसकी जानकारी सहायक आयुक्त से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को भलीभांति है। फिर भी कार्रवाई सिर्फ औपारिक करके अपने कार्य से इतिश्री किया जा रहा है। यही वजह है कि अवैध शराब का कारोबार बंद होने के बजाय दिनों-दिन फल-फूल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.