script

Ganesh chathurthi 2018: गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे और ढोल-नगाड़े बजाकर किया गणेश का स्वागत

locationबेतुलPublished: Sep 14, 2018 11:27:38 am

Submitted by:

pradeep sahu

धूमधाम से विराजे गौरी के ललना, भक्तों ने लगाया मोदक का भोग

ganesh utsav

धूमधाम से विराजे गौरी के ललना, भक्तों ने लगाया मोदक का भोग

मुलताई. पवित्र नगरी सहित पूरे क्षेत्र में गुरुवार विघ्रहर्ता भगवान गणेश की स्थापना धूमधाम से की गई। सुबह से ही मूर्तिकारों के पास लोग प्रतिमा खरीदने पहुंच गए तथा पूरे दिन प्रतिमाओं को ले जाने का तांता लगा रहा। गणेश प्रतिमा कुछ लोग सिर पर रखकर ले गए तो कोई दुपहिया तथा चौपहिया वाहनों से प्रतिमाओं को ले जाते रहे। इस दौरान बाजार में भारी भीड़ रही। ग्रामीण अंचलों से प्रतिमा खरीदने के लिए नगर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा स्थापना करने अपने-अपने साधनों से प्रतिमाएं ले गए। इस दौरान बाजार में पूजन सामग्री सहित साज-श्रंगार की सामग्री की खासी बिक्री हुई। दुकानों में एक से बढ़कर एक मालाएं तथा हारों की बिक्री होती रही वहीं पंडाल सजाने से लेकर घरों में डेकोरेशन के लिए भी लोग साज सामान ले जाते रहे। बाजार में चाइना की के बल्व तथा सीरिज की भी खासी बिक्री हुई जो प्रतिमाओं के आसपास सजाई गई। बसस्टेंड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़ी एवं आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई। इधर शाम तक ग्रामीण अंचलों में नगर से प्रतिमाएं ले जाई गई तथा रात तक विधि-विधान के साथ स्थापना की गई। बाजार में अधिकांश मूर्तियां मिट्टी की ही बनी हुई थी जिसके लिए विशेष तौर पर छिन्दवाड़ा क्षेत्र से मिट्टी लाई जाती है जिससे प्रतिमाएं निर्मित की जाती है। पिछले कई वर्षों से पीओपी की प्रतिमाओं पर प्रतिबंध लगने से अब बाजार में मिट्टी की ही प्रतिमाएं नजर आ रही है तथा बाहर से रेडीमेड प्रतिमाओं को लाकर बेचने वाले व्यापारी कम ही नजर आ रहे हैं।
नगर पालिका ने प्रतिमाओं के जांच की औपचारिकता की- नगर में गणेश चतुर्थी के लगभग एक माह पहले से ही मूर्तिकार प्रतिमाओं का निर्माण प्रारंभ कर देते हैं। पिछले वर्षों में जहां नगर पालिका सहित राजस्व अमला ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार पीओपी की प्रतिमाओं की जांच करने मूर्तिकारों के पास पहुंचता था तथा पीओपी की प्रतिमाओं को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाती थी वहीं इस वर्ष नपा अमले ने ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को धता बताते हुए प्रतिमाओं की जांच नहीं की जिससे बड़ी संख्या में पीओपी की प्रतिमाओं की भी बिक्री होती रही। गणेश चतुर्थी के दिन नपा अमले ने महज औपचारिकता का निर्वहन करते हुए कुछ मूर्तिकारों के पास जाकर प्रतिमाओं की जांच की गई। मूर्तिकार श्याम प्रजापति ने बताया कि कुछ लोग अभी भी धड़ल्ले से पीओपी की प्रतिमाएं बेच रहे हैं जिसकी सूचना नपा को देेने के बावजूद नपाकर्मी लापरवाही बरतते रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो