scriptGhost fair started in Malajpur | बैतूल जिले के मलाजपुर में शुरू हुआ भूतों का मेला | Patrika News

बैतूल जिले के मलाजपुर में शुरू हुआ भूतों का मेला

locationबेतुलPublished: Jan 08, 2023 11:33:19 pm

Submitted by:

rakesh malviya

यहा मेले में प्रेत बाधाओं से मिलती है मुक्ति

बैतूल जिले के मलाजपुर में शुरू हुआ भूतों मेला
बैतूल जिले के मलाजपुर में शुरू हुआ भूतों मेला
बैतूल. जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर चिचोली तहसील के गांव मलाजपुर में मकर संक्रांति की पहली पूर्णिमा पर भूतों का मेला शुरु होता है, जो महीने भर चलता है। यहां के महंत लोगों की प्रेत-बाधा दूर करते हैं। इससे दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। इसमें आदिवासी समुदाय के लोगों की संख्या अधिक रहती है। बाहरी बाधाओं से मुक्ति का यह मेला सालों से चला आ रहा है। मेले में आए कमलेश यादव, सुखदेव ने बताया मेले में प्रेत बाधा से ग्रसित आने वाले लोगों के हाथों में कभी जंजीर बंधी होती है तो किसी के पैरों में बेडिय़ां होती है। कोई नाच रहा होता है तो कोई अजीब तरह की हरकतें करता है। प्रेत बाधा से पीडि़त व्यक्ति को छोडऩे के बाद उसके शरीर में समाहित प्रेत बाधा समाधि के एक दो चक्कर लगाने के बाद अपने आप उसके शरीर से निकलकर पास के बरगद के पेड़ में उल्टा लटक जाती है। बाद में उसकी आत्मा को शांति मिल जाती है। ऐसी मान्यता है कि 1770 में श्रीश्री देवजी संत गुरु साहब बाबा नाम के एक संत ने यहां जीवित समाधि ली थी। संत चमत्कारी थे और भूत-प्रेत को वश में कर लेते थे। बाबा की याद में हर साल यहां मेले का आयोजन किया जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.