बेतुलPublished: Jan 18, 2023 03:58:50 pm
Shailendra Sharma
दोनों प्रेमी एक साथ एक ही कार में सवार होकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे थे...दोनों को साथ देख घबरा गई युवती...
बैतूल. लव ट्रायंगल के आपने कई मामले सुने होंगे, पति-पत्नी और वो के बारे में सुना होगा और एक लड़की या फिर एक लड़के के एक से ज्यादा अफेयर के बारे में सुना होगा लेकिन बैतूल में लव ट्रायंगल का जो मामला सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है। जिस तरह का ये मामला शायद ही आपने ऐसा मामला पहले सुना होगा या देखा होगा। दरअसल यहां एक नाबालिग लड़की का दो लड़कों से एक साथ लव अफेयर चल रहा था लेकिन जब दोनों प्रेमियों से उसका एक साथ सामना हुआ तो फिर ऐसा कुछ हुआ जो हैरान कर देने वाला है।