बेतुल

कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में बेटियों का रहा दबदबा

– हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में दो और हाईस्कूल मैरिट में एक छात्रा ने बनाया स्थान

बेतुलMay 25, 2023 / 09:26 pm

rakesh malviya

हरदा. प्रदेश में टॉपर बनने पर अपनी साथी छात्रा प्रियंका को मिठाई खिलातीं छात्रा श्रुति गुर्जर।

हरदा. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने गुरुवार को कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें शहर की एक प्राइवेट स्कूल की हायर सेकेंडरी की दो छात्राओं ने तथा खिरकिया की एक निजी स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया। पिछले साल की तरह इस बार भी दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में बेटियों का ही दबदबा रहा। जिले का हाईस्कूल का रिजल्ट 62.78 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी का 52.034 प्रतिशत रहा। इसमें दसवीं का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा 20 प्रतिशत ज्यादा रहा। वहीं संभाग में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में हरदा जिला प्रथम स्थान पर रहा। वहीं कक्षा 10 वीं में प्रदेश में 27 और कक्षा 12 वीं में 23 वें स्थान पर रहा।
तीन छात्राओं ने प्रदेश में किया नाम रोशन
शहर के हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रियंका पिता संजय बांके ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय से प्रदेश की मैरिट सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने 500 में से 471 अंक प्राप्त किए। छात्रा का 94.2 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसी तरह उक्त स्कूल की छात्रा श्रुति पिता राजेश गुर्जर ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय से प्रदेश की मैरिट लिस्ट में 10 वां स्थान हासिल किया। छात्रा को 500 में से 470 अंक मिले। वहीं 94 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इधर, कक्षा 10 वीं की परीक्षा में खिरकिया के सेंट ज्यूड्स को-एड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा चेताली पिता रामशंकर पुनासे ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 8 वां स्थान प्राप्त किया। छात्रा 97.4 प्रतिशत रिजल्ट रहा। उक्त छात्राओं ने दोनों परीक्षाओं में प्रदेश में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया।
20 फीसदी बढ़ा दसवीं का परीक्षा परिणाम
शिक्षा विभाग के मुताबिक इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा में 6312 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1026 बालक और 1454 बालिकाओं सहित 2480 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। वहीं 1475 को द्वितीय श्रेणी मिली। जबकि 688 को सप्लीमेंट्री आई। जबकि 1661 छात्र-छात्राएं फेल हुए। हाईस्कूल की इस परीक्षा में जिले में 1862 छात्र, 2121 छात्राओं सहित 3963 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 57.70 और बालिकाओं का 67.98 प्रतिशत रहा। जबकि जिले का कक्षा दसवीं का रिजल्ट 62.78 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष 43.71 फीसदी रहा था।
बोर्ड ने 12 वीं के दो विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका
हायर सेकेंडरी कक्षा 12 वीं की परीक्षा में इस बार जिले के तीनों ब्लाकों से 5506 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 839 छात्र और 1170 सहित 2009 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। 821 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 841 को पूरक तथा 1798 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए। उक्त परीक्षा में जिले से 1263 बालक और 1602 बालिकाओं समेत 2865 विद्यार्थी पास हुए। छात्राओं का रिजल्ट 47.12 तथा छात्रों का 56.72 प्रतिशत सहित जिले का कुल परीक्षा परिणाम 52.034 फीसदी रहा। जबकि पिछले साल 64.69 प्रतिशत था। माशिमं ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा में बैठे 5504 में से 5504 विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया, वहीं बोर्ड ने दो परीक्षार्थियों का परिणाम रोक लिया है।
जिला मैरिट में इन्होंने बनाया स्थान
प्रदेश के साथ-साथ जिले की मैरिट सूची में भी विद्यार्थियों ने कीर्तिमान रचा है। इसमें कक्षा 12 वीं की परीक्षा में बालागांव की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र कृष्णा कुशवाह को 93.80 प्रतिशत, मुहाडिय़ा की श्री साईं निकेतन विद्या मंदिर कीं कृति प्रजापति को 93.40 प्रतिशत, अबगांवकला की यूनिक पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशी शर्मा को 93.40 प्रतिशत, द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन हरदा की छात्रा प्रीति बांके को 92.40 प्रतिशत अंक मिले। इसी तरह कक्षा 10 वीं में सेंट ज्यूड्स स्कूल खिरकिया के छात्र भावेश राजपूत को 500 में से 483 अंक, सनशाईन पब्लिक स्कूल सिराली की छात्रा श्रद्धा अवस्थी को 480, गौरव विद्या निकेतन स्कूल बालागांव की छात्रा उर्वशी भाटी को 479, सेंट ज्यूड्स स्कूल खिरकिया के छात्र जैनब सेफ को 479, शासकीय गल्र्स हाईस्कूल रहटगांव की छात्रा ललनी ने 479 अंक प्राप्त कर जिला प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया।
नौ सालों में कक्षा 10 वीं का रिजल्ट ऐसा रहा
वर्ष प्रतिशत
2013 60.30
2014 62.22
2015 58.04
2016 67.85
2017 60.42
2018 72.43
2019 68.74
2020 62.74
2022 43.71
2023 52.05
———————————–
नौ सालों में कक्षा 12 वीं का रिजल्ट ऐसा रहा
वर्ष प्रतिशत
2013 78.61
2014 76.42
2015 67.18
2016 81.30
2017 87.60
2018 83.29
2019 85.59
2020 81.97
2022 64.69
2023 52.034
———————————–
इनका कहना है
कक्षा 10 वीं की परीक्षा में खिरकिया की एक छात्रा ने प्रदेश की मैरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स संकाय की एक छात्रा ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 9 वां एवं दूसरी ने 10 वां स्थान हासिल किया। दसवीं का रिजल्ट 62.78 तथा बारहवीं का परिणाम 52.034 प्रतिशत रहा। दसवीं का रिजल्ट गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 20 फीसदी बढ़ा है।
एलएन प्रजापति, जिला शिक्षाधिकारी, हरदा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.