scriptचाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार का आह्वान, एबीवीपी ने चलाया अभियान | Boycott of Chinese goods in dholpur | Patrika News

चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार का आह्वान, एबीवीपी ने चलाया अभियान

locationबेतुलPublished: Oct 14, 2016 02:53:00 pm

Submitted by:

अखिल भारत विद्यार्थी परिषद के मंच एसएफडी के कार्यकर्ताओं ने शहर में गुरुवार को चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने लाल बाजार, हनुमान तिराहा व सब्जीमण्डी में दुकानदारों को चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की।

अखिल भारत विद्यार्थी परिषद के मंच एसएफडी के कार्यकर्ताओं ने शहर में गुरुवार को चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने लाल बाजार, हनुमान तिराहा व सब्जीमण्डी में दुकानदारों को चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की।
त्यौहार को देखते हुए बाजार में चाइनीज वस्तुओं की आवक बढ़ जाती है और बड़े पैमाने पर बेची जाती हैं। जिला संयोजक अभिनव सिंह ने कहा कि हमें चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।
दाताराम गुर्जर ने बाजार में आने वाले सजावटी सामान, रंग-बिरंगी लाइट, झल्लर आदि चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की। इस मौके पर सूरज कुशवाह, राजू, कृष्णा सिंह, दाताराम, वेद प्रकाश, अरविन्द, प्रेम सिंह थे।
…यहां लिया चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प

राजाखेड़ा में जन जागृति एवं विकास मंच राजाखेड़ा की गुरुवार को आयोजित बैठक में चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। इस दौरान संदीप शर्मा ने कहा कि देश का विरोध कर रहे अन्य देशों को आर्थिक मोर्चे पर पटकनी उनके द्वारा निर्यात किए जा रहे सामानों का बहिष्कार करके ही देनी होगी। पवन कुमार ने कहा कि सभी को चाइना का सामान नहीं खरीदने का संकल्प लेना चाहिए।कोमेश कुमार ने कहा कि ऐसा कर हम सीमा पर खड़े हमारी फौज के सिपाहियों की भी हौसला अफजाई कर सकते हैं।
प्रभात दुबे ने आह्वान किया कि देशहित में प्रत्येक व्यक्ति स्थानीय व्यापारियों को चाइनीज माल की आपूर्ति बाजार में नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करें। विष्णु सैंथिया ने स्थानीय बाजार में जहां भी चाइनीज सामान दिखे, उस व्यापारी को उक्त सामान नहीं बेचने का अनुरोधकरें। बैठक में मौजूद मंच के सदस्यों ने शपथ ली कि वे चाइनीज माल का बहिष्कार करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो