scriptHow was the journey with wife, read the unique story | पत्नी के साथ ये कैसी यात्रा, पढ़े अनूठी कहानी | Patrika News

पत्नी के साथ ये कैसी यात्रा, पढ़े अनूठी कहानी

locationबेतुलPublished: Jul 13, 2023 12:00:03 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ की केदारनाथ की यात्रा
एक माह में चले 5 हजार किमी
पत्नी के साथ की केदारनाथ की यात्रा।

How was the journey with wife, read the unique story,How was the journey with wife, read the unique story
How was the journey with wife, read the unique story,How was the journey with wife, read the unique story


बैतूल। मोटरसाइकिल से पांच हजार किमी की यात्रा, वह भी पत्नी के साथ। यह पूरी तरह सच है। शहर के ही भग्गूढाना निवासी किसान ने एक माह में पांच हजार किमी की यात्रा की है। इस दौरान वे केदारनाथ,बद्रीनाथ सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। भगवान के मंदिर में पहुंचकर जिले में सुख शांति की कामना की है।
भग्गूढाना निवासी महेशचन्द्र रावत (55)ने 9 जून को मोटरसाइकिल से यात्रा शुरु की थी 10 जुलाई को यात्रा कर वापस लौटे हैं। लगभग एक माह में 5000 हजार किमी की यात्रा पूरी की है। इस दौरान कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन किए। यात्रा के दौरान सबसे पहले ओंकारेश्वर पहुंचे। इंदौर, उज्जैन, गुना, ओरछा, दतिया, मथुरा, हरिद्वार, यमनोत्री,गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ,नैनीताल, अल्मोड़ा, नैमिषारण्य, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, मैहर, जबलपुर से बैतूल वापस आए हंै। रावत ने बताया भगवन के दरबार में जिले में सुख शांति की कामना की है।
हर दिन चले 200 किमी
रावत ने बताया यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई। एक बार बद्रीनाथ से 60 किमी पहले बाइक पंचर हुई थी। इसके अलावा कुछ नहीं हुआ। रोजाना दो सौ किमी चलते थे। सुबह छह बजे चलना शुुरु करते थे और फिर शाम को धर्मशाला और मंदिर में रुक जाते थे। यात्रा के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिला,जिसका एक अलग ही आनंद था। यात्रा के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला। रावत के साथ उनकी पत्नी ममता भी रही। उन्होंने बताया मोटरसाइकिल से इतनी लंबी यात्रा शुरु की तो थोड़ा डर जरुर था,लेकिन भगवान भोलेनाथ की कृपा से यात्रा सफल हुई।
सोशल मीडिया पर देते रहे जानकारी
रावत ने अपनी यात्रा के दौरान पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसमें बताया कि कहां पहुंच गए हैं, कहां रुके हैं। यात्रा के संबंध में जानकारी देते रहे। रावत के द्वारा सांझा की गई जानकारी को लोगों ने काफी पसंद किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.