scriptवेतन नहीं मिला तो कर दिया काम बंद | If the salary is not received then the work is stopped | Patrika News
बेतुल

वेतन नहीं मिला तो कर दिया काम बंद

सफाईकर्मियों ने घंटों काम रखा बंद, चार माह से वेतन नहीं मिलने से थे नाराज

बेतुलJan 26, 2022 / 12:42 am

yashwant janoriya

सफाईकर्मियों ने घंटों काम रखा बंद, चार माह से वेतन नहीं मिलने से थे नाराज

सफाईकर्मियों ने घंटों काम रखा बंद, चार माह से वेतन नहीं मिलने से थे नाराज

बैतूल. जिला अस्पताल में सफाईकर्मियों और किचन स्टॉफ को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह काम बंद कर दिया और अस्पताल में धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना था कि वेतन मिलेगा तभी काम पर लौटेंगे। अधिकारियों द्वारा इनको वेतन समय पर देने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। कर्मचारियों को ठेकेदार के भरोसे छोड़ दिया है। अधिकारी की जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों को ठेकेदार समय से वेतन दे रहे हैं कि नहीं इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। कर्मचारियों को वेतन के लिए हर बार परेशान होना पड़ रहा है। समय से वेतन नहीं मिलने से महंगाई के इस दौर में कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है। लगभग तीन दर्जन कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सीएस ने उनसे चर्चा की और एक माह का वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद कर्मचारी काम पर लौटे। जिला अस्पताल में सफाई की व्यवस्था चार घंटे बाधित हुई। कर्मचारियों का कहना है कि समय से वेतन नहीं मिला तो कलेक्टर से शिकायत की जाएगी।

पंडोले ने शहीद भवन के सामने दिया धरना, समझाइश पर माने
बैतूल. आमला क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी चंद्रशेखर पंडोले ने सोमवार शाम को बैतूल के शहीद भवन के सामने धरना प्रदर्शन करने बोरिया-बिस्तर लेकर पहुंच गए। शहीद भवन के समक्ष ही उन्होंने बिस्तर लगाकर धरने पर बैठ गए थे। सूचना पर तहसीलदार प्रभात मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। तहसीलदार मिश्रा ने समाजसेवी पंडोले से धरने को लेकर बात की। पंडोले ने मध्य भारत के केंद्र बिंदु बरसाली में डॉ. साहब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित कराया। इस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाएंगे। काफी देर तक समझाइश दिए जाने के बाद समाजसेवी पंडोले ने धरना समाप्त किया और वापस लौट गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो