scriptIf there is any sound in the examination center, the officers sitting | परीक्षा केंद्र में जरा भी आवाज हुई तो भोपाल में बैठे अधिकारी सुनेंगे | Patrika News

परीक्षा केंद्र में जरा भी आवाज हुई तो भोपाल में बैठे अधिकारी सुनेंगे

locationबेतुलPublished: Feb 28, 2023 09:37:34 pm

Submitted by:

rakesh malviya

- आज से शुरू होगी जिल के 35 केंद्रों पर दसवीं की परीक्षा

परीक्षा केंद्र में जरा भी आवाज हुई तो भोपाल में बैठे अधिकारी सुनेंगे
हरदा. उत्कृष्ट विद्यालय के परीक्षा केंद्र में बेंच पर रोल नंबर लिखता शिक्षक।
हरदा. माध्यमिक शिक्ष मंडल भोपाल की कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू होने वाली है। परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में मंडल ने 25 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए, वहीं 65 इंच की स्क्रीन लगाई गई। आधुनिक कैमरों से जहां नजर रखी जाएगी, वहीं कमरे में कोई बात करता हुआ दिख रहा है तो उसकी आवाज भी भोपाल मंडल में बैठे अधिकारी सुन सकेंगे। मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में भोपाल से आए कर्मचारियों ने स्क्रीन को स्थापित किया।
35 केंद्रों पर 7093 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 35 केंद्रों पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। पहला प्रश्न पत्र हिंदी का रहेगा। जिसमें हरदा में 15, खिरकिया 9 और टिमरनी में 11 केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं की परीक्षा में जिले के तीनों ब्लाकों से 6 हजार 690 नियमित और 403 प्राइवेट के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने बेंच पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर अंकित किए।
प्रदेश के 52 जिलों में 12 करोड़ से लगे कैमरे और स्क्रीन
उल्लेखनीय है कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव किए हैं। जिसमें शिक्षकों से लेकर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर सीधे भोपाल मंडल के अधिकारी नजर रखेंगे। माशिमं ने जिले के 52 जिलों के मुख्यालय की एक-एक स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे एवं बड़ी स्क्रीन लगवाई है। इसमें शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में 25 कैमरे एवं प्राचार्य कक्ष में बड़ी स्क्रीन स्थापित की है। चार मेगा फिक्सल के कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें कितना भी जूम करके परीक्षार्थियों को देखा जा सकेगा। वहीं कैमरों में साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है। कमरे में कोई बात कर रहा हो या फिर भी खांस रहा भी होगा तो इसकी आवाज मंडल तक पहुुंचेगी। बताया जाता है कि प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक कैमरे और 65 इंच की स्क्रीन लगाई गई हैं।
उत्तर पुस्तिका में बार कोड और ओएमआर शीट रहेगी
बोर्ड परीक्षा में इस बार प्रश्नपत्र चार सेट में आएगा, जिनमें प्रश्न तो एक जैसे रहेंगे, लेकिन प्रश्नों का क्रम बदला रहेगा, ताकि कोई बाहर से वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तरों के अंक न बता सके। वहीं उत्तरपुस्तिका में बार कोड रहेगा। हाइस्कूल में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान और हायर सेकंडरी में हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिका में ओएमआर शीट भी रहेगी। ओएमआर शीट को काले या नीले पेन से परीक्षा के दौरान भरना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया कवर पृष्ठ के पीछे दर्ज रहेगी।
अति संवेदनशील केंद्रों पर लगाए कैमरे, प्रेक्षक रखेंगे निगरानी
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिनमें महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला को अति संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। लेकिन यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। यहां पर प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक परीक्षार्थियों पर नजर रखेंगे। उक्त दोनों अति संवेदनशील केंद्रों पर 403 प्राइवेट के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इनका कहना है
जिले के तीनों ब्लाकों में बुधवार से कक्षा 10 वीं की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नियमित और प्राइवेट के 7093 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अति संवेदनशील केंद्रों पर प्रेक्षक परीक्षार्थियों पर नजर रखेंगे।
एलएन प्रजापति, जिला शिक्षाधिकारी, हरदा
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.