scriptसीमा वृद्धि हुई तो बैतूल शहर का क्षेत्रफल 2670 हेक्टेयर बढ़ जाएगा | Increase in border, Betul area will increase by 240 hectares | Patrika News

सीमा वृद्धि हुई तो बैतूल शहर का क्षेत्रफल 2670 हेक्टेयर बढ़ जाएगा

locationबेतुलPublished: Sep 16, 2019 09:37:09 pm

Submitted by:

Devendra Karande

नगरीय निकायों में सीमावृद्धि के लिए जिला प्रशासन द्वारा देर शाम को प्राथमिक प्रकाशन किया गया। बैतूल शहर में सीमावृद्धि के लिए आठ पंचायतों के पूर्ण एवं आंशिक भाग को शामिल किए जाने की अनुशंसा की गई है।

Municipality

Initial publication of limit hike done in the late evening

बैतूल। नगरीय निकायों में सीमावृद्धि के लिए जिला प्रशासन द्वारा देर शाम को प्राथमिक प्रकाशन किया गया। बैतूल शहर में सीमावृद्धि के लिए आठ पंचायतों के पूर्ण एवं आंशिक भाग को शामिल किए जाने की अनुशंसा की गई है। यदि सीमावृद्धि होती है तो बैतूल शहर के क्षेत्रफल में २६७०.२५२ हेक्टेयर क्षेत्र की वृद्धि हो जाएगी। वहीं जनसंख्या में १६ हजार ८८० की वृद्धि होगी। बताया गया कि सोमवार को आमला एवं मुलताई नगपालिकाओं से समय पर सीमावृद्धि का प्रस्ताव नहीं आने से देर शाम प्राथमिक प्रकाशन की प्रक्रिया की गई। दावे-आपत्तियों के लिए १५ दिन का समय रखा गया है। यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो पंचायतों को पूर्ण एवं आंशिक हिस्सों को नगरपालिका में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया भी नए सिरे से करना होगी।
बैतूल में आठ ग्राम पंचायतों को शामिल करने का प्रस्ताव
नगरपालिका परिषद बैतूल के प्रस्ताव २६४ दिनांक ८ अगस्त २०१८ अनुसार ग्रामों को नगरपालिका सीमा में वृद्धि कर शामिल किया जाना है। इनमें ग्राम पंचायत टेमनी के खकरा जामठी का आशिंक भाग, कोसमी का आशिंक भाग, कढ़ाई में सोनाघाटी का आशिंक भाग, दनोरा में दनोरा का पूर्ण भाग एवं परसोडा का पूर्ण भाग, बडोरा में बड़ोरा का पूर्ण भाग, आरूल में बटामा का आशिंक भाग, बाजपुर में परसोडी का आशिंक भाग, मरामझिरी में टिकारी पूर्ण भाग एवं गौठाना पूर्ण भाग को शामिल किए जाने के लिए प्रस्तावित किया गया है।
नपा बैतूल की पुनरीक्षित सीमा ऐसी होगी
उत्तर दिशा में- सोनाघाटी लोहा रेलवे पुल, रेलवे लाइन ग्राम जामठी सरहद, ग्राम चिखलार की सरहद, शासकीय काष्ठागार, एमपी एग्रो बैलगाड़ी प्रोजेक्ट।
पूर्व दिशा में: एमपी एग्रो बैलगाड़ी प्रोजेक्ट, ग्राम सोम्मारीपेठ की सरहद, ग्राम उमरी जागीर की सरहद, ग्राम चकोरा, नगरीय क्षेत्र बैतूल (हमलापुर), ग्राम परसोडी बुजुर्ग का तिमेढा, ग्राम परसोडी बुजुर्ग एवं माचना नदी, गुफा मंदिर रास्ता, अरूण सिंह किलेदार एवं कैलाश प्रसाद चुन्नीलाल के खेत तक, सापना नदी, ग्राम बटामा की सरहद, ग्राम हनोत्या की सरहद, बडोरा, ग्राम बटामा एवं ग्राम भरकावाड़ी का तिमेंडा।
दक्षिण दिशा में- बडोरा, ग्राम बटामा एवं ग्राम भरकावाड़ी की तिमेंड़ा, ग्राम भोगीतेड़ा की सरहद, ग्राम रोंढा की सरहद, ग्राम रोढा, परसोडा एवं ग्राम भडूस का तिमेंडा।
पश्चिम दिशा में- परसोडा ग्राम रोढ़ा एवं ग्राम भडूस का तिमेंडा, ग्राम भडूस की सरहद, कंरजी नदी, माचना नदी फोरलेन पुल, फोरलेन, सोनाघाटी लोहा रेलवे पुल।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो