अस्पताल में बढ़े बुखार के मरीज, एक पलंग पर भर्ती हो रहे दो मरीज
बेतुलPublished: Mar 17, 2023 09:46:08 pm
- जिला अस्पताल में रोजाना आ रहे हैं 550 मरीज, बुखार के नए वायरस को लेकर अस्पताल में गाइड लाइन का पालन शुरू


हरदा. जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने पर पुरुष वार्ड में एक पलंग पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
हरदा. इन दिनों दिन में गर्मी और रात में ठंंड का मौसम होने से लोग सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं। इधर, भोपाल में एच 3 एन 2 वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर के जिला अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। शुक्रवार से जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बैठक लेकर अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टॉफ को नए वायरस को देखते हुए शुक्रवार से नई गाइड लाइन का पालन शुरू करने के निर्देश दिए। पिछले एक हफ्ते के अंदर 3850 रोगियों ने बुखार व अन्य बीमारियों का इलाज करवाया।
चार से पांच दिन में ठीक हो रहे बुखार के मरीज
जिला अस्पताल में प्रतिदिन 500 से 550 मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त, घबराहट के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। ज्यादातर मरीज बुखार के शामिल हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों का बुखार चार से पांच दिनों में ठीक हो रहा है। पुरुष वार्ड में लगभग 30, महिला वार्ड में लगभग 15 और चाइल्ड वार्ड में 14, पीआईसीयू में 3 मरीज भर्ती हैं। उक्त मरीजों के बाद भी दिन और रात में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। सौ बिस्तर के अस्पताल में करीब डेढ़ सौ मरीज भर्ती हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में पलंगों की कमी हो रही है। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पुरुष वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ने से एक पलंग पर दो रोगियों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में दोनों मरीजों को पलंग पर परेशानियां हो रही हैं।
बुखार से परेशान मरीज
गुरुवार शाम को अचानक बुखार आ गया था। खिरकिया अस्पताल दिखाने के लिए गया था, लेकिन वहां से जिला अस्पताल भेज दिया है। नीचे बैठे डॉक्टर ने देखकर भर्ती कर लिया। वार्ड में पलंग नहीं होने से एक मरीज को मेरे पलंग पर भर्ती किया।
तुलसीराम गौर, खिरकिया
----------------------
बुखार और हाथ-पैरों में बहुत दर्द है। थोड़ा आराम लगा है, लेकिन पेट में अब भी दर्द बना हुआ है। वार्ड में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, जिससे परेशानियां हो रही हैं। ऐसी स्थिति में इलाज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
लोकेश धार्मिक, हरदा
----------------------
तीन दिनों से बुखार का इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ हूं। जब तक इंजेक्शन लगते हैं तब तक अच्छा लगता है, लेकिन दो, तीन घंटे बाद फिर से बुखार आ जाता है। गुरुवार से देखने के लिए डॉक्टर नहीं आए, इसलिए छुट्टी कराकर प्राइवेट में दिखाने जाऊंगा।
पूरनसिंह हुरमाले, झुंडगांव
----------------------
इनका कहना है
मौसम में आए बदलाव की वजह से बुखार के 20 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं। सामान्य बुखार है, जो दो, तीन दिन में ठीक हो रहा है। एच 3 एन 2 वायरस को लेकर सतर्कता के आदेश मिले हैं। शुक्रवार से डॉक्टर एवं स्टॉफ को वार्ड में मरीजों के पास भीड़ नहीं लगाने के लिए कहा गया है। मॉस्क का उपयोग नियमित कर दिया है। गंभीर मरीज मिलने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
डॉ. मनीष शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, हरदा