बेतुल

जुमले की राजनीति नहीं काम करने वालों की सरकार दिल्ली में बनेगी

रविवार को बैतूल आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं मप्र के प्रभारी दीपक बावरिया ने दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस में जिले के समस्त कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की।

बेतुलJan 20, 2019 / 10:05 pm

ghanshyam rathor

Discussed by meeting leaders

बैतूल। रविवार को बैतूल आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं मप्र के प्रभारी दीपक बावरिया ने दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस में जिले के समस्त कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान बावरिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने विचार जाहिर करने की स्वतंत्रता है लेकिन तंत्र में रहते हुए भाजपा का एजेंट बनकर प्रशासनिक अधिकारियों ने जो फर्जी मुकदमे बनाए है ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए सूची तैयार की जा रही है।उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बावरिया ने कहा कि म.प्र में कांग्रेस को जिनता बहुत मिलना था उतना नहीं मिला है फिर भी कांग्रेस सत्ता में है। जो लोग कहते हैं कि लोकसभा के बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर हो जाएंगी, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पांच साल पूरे करेगी। निर्दलीय भी हमारे साथ है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस पर अपना भरोसा जताएगी। प्रदेश की जनता मोदी के जुमले सुनकर उब गई है। जब चुनाव आते हैं तब खोखली घोषणाएं कर दी जाती है ताकि जनता बहकावे में आ जाए। इस बार जुमले की राजनीति नहीं काम करने वालों की सरकार दिल्ली में बनेगी।
जीएसटी और नोटबंदी ने बिगाड़े देश के हालात
म.प्र के प्रभारी बावरिया ने कहा कि केंद्र सरकार के जुमले से न सिर्फ आम आदमी बल्कि बड़े व्यापारी भी बुरी तरह त्रस्त है। जीएसटी में बदलाव कर छोटे व्यापारियों का धंधो चौपट कर दिया गया। नोटबंदी करने से व्यापारियों सहित देश की जनता को परेशान होना पड़ा था। प्रदेश के व्यापारियों ने इस बार विधानसभा चुनाव में जुमलेबाजों को सबक सिखा दिया है अब केंद्र सरकार को सबक सिखाने की बारी है।
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की ली बैठक
बावरिया दोपहर ३ बजे सर्किट हाउस में पहुंचे थे। उन्होंने आते ही जिले के सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सदस्य, जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षद सभी ब्लाक एवं मण्डलम अध्यक्ष, प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, भा.रा.छात्र संगठन से भेंट कर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस को मैदानी स्तर पर मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बलबूते सरकार बनाएगी।

Home / Betul / जुमले की राजनीति नहीं काम करने वालों की सरकार दिल्ली में बनेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.