scriptप्रेमी युगल ने फंदा बनाकर लगाया मौत को गले | love couple commit suicide | Patrika News

प्रेमी युगल ने फंदा बनाकर लगाया मौत को गले

locationबेतुलPublished: Jul 01, 2020 04:04:59 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा बनाकर उनके पोस्टमार्टम के लिए शव को घोड़ाडोंगरी भेजा गया है

covid coronavirus vaccine india, corona deaths continue in mp

covid coronavirus vaccine india, corona deaths continue in mp

पाथाखेड़ा. साथ जी नहीं सके तो प्रेमी युगल ने एक साथ एक ही फंदे से आत्महत्या कर ली। थाने के अंतर्गत कोलगांव पंचायत के पीछे मंगलवार दोपहर नदी में काऊ के पेड़ पर प्रेमी युगल के द्वारा पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की जानकारी सारनी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचकर दोनों प्रेमी युगलों के शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा बनाकर उनके पोस्टमार्टम के लिए शव को घोड़ाडोंगरी भेजा गया है।

हकीकात करने में जुटी हुई
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बैतूल से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। युगल जोड़े ने आत्महत्या कि या किसी ने फांसी पर लटका दिया है। मामले में सारनी पुलिस बारीकी से तहकीकात करने में जुटी हुई है।

पति-पत्नी की तरह कोलगांव में रह रहे हैं
कोलगांव की नदी मे काऊ के पेड़ पर युवा और युवती का शव लटका मिला है। शव को मंगलवार 3 बजे के लगभग देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि सनी लाल नर्रे उम्र 23 वर्ष यह कोलगाव का रहने वाला है, जबकि 20 वर्षीय ज्योति कुमरे बगडोना बस्ती की रहने वाली है। दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और पिछले 4 माह से दोनों पति-पत्नी की तरह कोलगांव में रह रहे हैं। लेकिन इन दोनों ने आत्महत्या क्यों कि इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है
इन दोनों के शव को पेड़ पर लटके होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। दोनों के आत्महत्या किए जाने का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।


कोलगांव पंचायत के पीछे नदी में काऊ के पेड़ पर 23 वर्षीय सनीलाल नर्रे, 20 वर्षीय ज्योति कुमरे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सारनी

ट्रेंडिंग वीडियो