हेल्प केयर यूथ क्लब की मुस्कान सोनी ने बताया 7 जून की रात 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला साथ में उसकी बच्ची (9 माह) एक्सीलेंस स्कूल के सामने परेशान हो रही है। सूचना के तत्काल बाद हेल्प केयर यूथ क्लब के सदस्यों ने महिला से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन महिला बंगाली भाषा में बात कर रही थी। बताया गया कि टीम ने बंगाली भाषा जानने वालों की मदद से महिला से बात की गई तो आसाम की बता रही थी। महिला की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर में महिला और बच्चे को रखा गया। इसके बाद टीम ने पुलिस की मदद लेकर उसके बैग से उसका परिवार का मोबाइल नंबर निकाला और परिवार से बात की। महिला लगभग 20 दिनों से बैतूल में ही रह रही थी।
पति के हवाले की पत्नी और बच्ची
मुस्कान ने बताया रविवार को महिला के पति और उनका पड़ोसी बैतूल पहुंचे। महिला बेलातोन खातुन पति ओमर अली 447 श्रीग्राम छापर बिलासिपारा जिला ढुबरी आसाम की रहने वाली है। महिला के परिजन ओमर अली, सोहिदुल इस्लाम उसे लेने बैतूल पहुंचे थे। वन स्टॉप ने जरुरी लिखा पड़ी कर महिला और बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। संस्था के सदस्य महिला व बच्चे को रेल्वे स्टेशन छोड़ने भी पहुंचे। पति ओमर ने बताया पत्नी जब से गायब हुई तब से इसकी तलाश कर रहा था। सोनी ने बताया कि संस्था ने मानसिक दिव्यांग लोगों का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है।