scriptआकोट रिटर्न महिला के संपर्क में आने से मां-बेटियां हुई कोरोना पॉजिटिव | Mother and daughters became positive due to contact with Akot woman | Patrika News
बेतुल

आकोट रिटर्न महिला के संपर्क में आने से मां-बेटियां हुई कोरोना पॉजिटिव

जिले में बीते तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें बैतूल शहरी क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड में एक महिला और उसकी दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जबकि पति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक होकर घर लौट चुका है। महिला आकोट पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुई है

बेतुलJul 14, 2020 / 08:05 pm

Devendra Karande

तीन कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को किया सील

Betul city seals the area after finding three corona patients in Vivekananda ward

बैतूल। जिले में बीते तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा १३६ पर जा पहुंचा है। हालांकि राहत की खबर यह है कि इनमें से ८१ मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन मंगलवार को कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें बैतूल शहरी क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड में एक महिला और उसकी दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जबकि पति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक होकर घर लौट चुका है। महिला आकोट पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुई है। इसी प्रकार आमला निवासी इंदौर में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमरावती महाराष्ट्र से आए ग्राम बांगा का एक १८ वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मुलताई, सेहरा, बगडोना में भी कोरोना पॉजिटिव एक-एक मरीज सामने आए हैं। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र में कंटेन्मेंट जोन बना दिया है।
आकोट रिटर्न महिला के संपर्क में आने से मां-बेटियां हुई पॉजिटिव
शहर के विवेकानंद वार्ड में रहने वाली एक महिला और उसकी दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिन्हें मंगलवार दोपहर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। महिला का पति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुका हैं। बताया गया कि मां-बेटियां आकोट से आई कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आई थी। जिसके कारण उन्हें संक्रमण हुआ है। बैतूल शहर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसे देखते हुए शहरवासी अब लॉक डाउन लगाने की बात भी कह रहे हैं। बैतूल के अलावा मुलताई, सेहरा, बगडोना में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
आमला शहर में मिला कोरोना का मरीज इंदौर से आया था आमला
फोटो ०८ कैप्शन आमला। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में सर्वे करते हुए।
आमला। शहर में पहला स्थानीय व्यक्ति कोरोना पॉजि़टिव निकला है। वार्ड नं 15 निवासी युवक सिचल माइक्रो फाइनेंस कंपनी इंदौर में काम करता था। इंदौर से २९ जून को मोटरसाइकिल से आमला आया था। इंदौर से युवक ने मुलताई में अपना ट्रांसफर कराया था। जिसका मुलताई में कोरोना का टेस्ट किया गया था। युवक ११ जुलाई तक मुलताई में होम क्वॉरंटीन रहा और दूसरे दिन वापस आमला लौट आया। मंगलवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन द्वारा मरीज के घर के आस पास क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस बल भी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड क्रमांक 15 पहुंची थी। आमला तहसीलदार नीरज कालमेध, बीएमओ डॉ अशोक नरवरे, नगरपालिका सीएमओ एसआर खाड़े स्वास्थ्य विभाग साथ मौजूद थे कोरोना पाजिटिव युवक ओर उसके परिजनों को होम आइसोलेशन में कर दिया गया है। आस पास के लोगों की भी जांच की जा रही है। दरअसल अब तक आमला में जो भी मरीज मिला हैं वे सभी प्रवासी मजदूर है और क्वॉरंटीन सेन्टर में रह रहे थे। यह दूसरा मरीज है जो शहर का स्थानीय निवासी है। यही वजह है कि शहर में कोरोना का मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। शहर में बिना मास्क के लोग होते नजर आ रहे हैं खुला लॉक डाउन के चलते कोरोना से बचाव का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। खासकर सोसल डिस्टनसिंग का पालन तो बिल्कुल नहीं किया जा रहा है। हाट बाजार भी सड़कों के आस-पास लगया जा रहा है ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। तहसीलदार नीरज कालमेघ ने बताया कि वार्ड नं 15 में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है युवक इंदौर से आया था। युवक को क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया है। वार्ड में राजस्व विभाग एव पुलिस बल के साथ स्वस्थ विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है
बेवजह घूमने एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर स्पॉट फाइन
जिले के शोभापुर, पाथाखेड़ा में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने एवं बेवजह घूमने वाले लोगों पर मंगलवार को स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। तहसीलदार घोड़ाडोंगरी मोनिका विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण एवं पुलिस के दल द्वारा शोभापुर, पाथाखेड़ा में बेवजह घूमने वाले बिना मास्क के पाए गए कुल 15 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 2700 रूपए स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में पांच से अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। तहसीलदार ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर स्पॉट फाइन करने के संबंधित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो