गांव में नहीं है पक्की रोड
यह मामला घोड़ाडोंगरी विकासखंड के दानवाखेड़ा गांव का है। सड़क पक्की न होने की वजह यहां पर आवागमन मुश्किल हो गया है। घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा से रामपुर तक 10 किलोमीटर पक्की रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों कीचड़ भरी सड़क से आवाजाही करना पड़ता है।
पानी में डूबने से हुई मौत
पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। जिसे ग्रामीणों ने शव को उठाकर 10 किलोमीटर दूर रामपुर लाया गया। यहां से शव को वाहन में रखकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया है। इधर थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया कि दानवाखेड़ा गांव निवासी उदन शाह अपनी दूसरी पत्नी के घर से पहली पत्नी के घर जा रहा था। जब वह नहीं पहुंचा तो तलाश शुरु कर दी गई। इसके बाद गांव के ही पास एक नदी के पास उसका शव मिला है।