scriptग्रामीण स्वच्छता में जिला रहे अव्वल: सांसद | MPs living in rural cleanliness: MP | Patrika News

ग्रामीण स्वच्छता में जिला रहे अव्वल: सांसद

locationबेतुलPublished: Jul 30, 2018 01:13:42 pm

Submitted by:

sandeep nayak

बडोरा से हुई ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत

MPs living in rural cleanliness: MP

ग्रामीण स्वच्छता में जिला रहे अव्वल: सांसद

बैतूल. समूचा जिला एक परिवार की तरह मिल कर कार्य करे। जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए हम सबके प्रयास हो। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को स्थानीय स्तर पर प्रथम ग्राम पंचायत को सांसद निधि से पांच लाख एवं द्वितीय ग्राम पंचायत को विधायक निधि से तीन लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। उक्त बात सांसद ज्योति धुर्वे ने कही। वे जिला पंचायत में शनिवार को जिला पंचायत में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहित करने के पूरे प्रयास होंगे। साथ ही स्कूलों में भी स्वच्छता की अलख इस दौरान जगाई जाएगी। कार्यशाला में कलेक्टर शशांक मिश्र ने कहा कि जो ग्राम पंचायतें स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उनके क्षेत्र में इस कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण)-2018 प्रारंभ किया गया है। सर्वेक्षण में स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से जिले की (ग्रामीण) स्वच्छता आधारित रेकिंग की जाएगी। सर्वे में मुख्य रूप से गांवों के सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, शौचालय का उपयोग व स्वच्छ सर्वेक्षण की ग्रामीणजनों को जानकारी का अवलोकन किया जाएगा। सर्वे उपरांत जिलों की श्रेणी निर्धारित की जाएगी, जिसमें अधिकतम अंक पाने वाले जिलों एवं गांवों को 02 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सांसद ज्योति धुर्वे एवं जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने समीपस्थ ग्राम बडोरा पहुँच कर ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। सांसद ज्योति धुर्वे ने ग्रामीणों से स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल लाने की अपील की।
वृत्तिकर आदेश की होली जलाएंगे लघु वेतन कर्मचारी
बैतूल. लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा 31 जुलाई को वृत्तिकर समाप्त करने संबंधित आदेश की होली जलाई जाएगी। संघ के नारायण नागले ने सभी कर्मचारियों से 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट के सामने एकजुट होकर इस वृत्तिकर आदेश की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है। नागले ने बताया कि वर्तमान में कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे लिपिकीय कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। लघु वेतन कर्मचारियों ने 2 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर लिपिकीय कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान लघु वेतन कर्मचारी संघ के कोमल सिंह परमार, मदन मैहर, राजकुमार मालवीय, रविंद्र पाटिल, बद्री प्रसाद राठौर, सरवन सोनी, कृष्णा कावड़कर, देवराव मसतकर आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो