कृषि मंत्री के इशारे पर नहीं हो रही मेरे बेटे आनंद की जमानत
बेतुलPublished: Jan 18, 2023 10:15:26 pm
हरदा. मेरा बेटा आनंद जाट आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष है। वह लोगों की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखता है, लेकिन यह बात कृषि मंत्री कमल पटेल को नागवारा गुजरी और उन्होंने कड़ोलाउबारी गांव के जाहिद खान नामक व्यक्ति से बेटे की झूठी शिकायत करके उसे जेल में बंद करवा दिया है।


हरदा. प्रेस कांफें्रेस में जानकारी देते दीपचंद जाट।
लेकिन पांच दिनों बाद भी बेटे को धारा 151 में एसडीएम कोर्ट से जमानत नहीं दी जा रही है। मैं रोजाना एसडीएम न्यायालय जाकर बेटे की जमानत की गुहार लगा रहा हूं, लेकिन अधिकारी शाम तक बैठाकर लौटा दे रहे हैं। मेरा बेटा बेकसूर है और भाजपा के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। यह आरोप बुधवार को शहर की एक होटल में आनंद जाट के पिता दीपचंद जाट ने प्रेस कांफ्रेंस में लगाए। उन्होंने बताया कि उनके गांव कड़ोलाउबारी में सभी वर्ग के लोगों से उनके अच्छे संबंध हैं। हिंदू-मुस्लिम लोग एकजुटता के साथ रहते हैं। मेरे बेटे आनंद ने हरदा-खिरकिया मार्ग जर्जर होने से बीते एक साल में 108 लोगों की वाहन दुर्घटना में मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स किया था। जिसे सभी लोगों ने सराहा था। लेकिन कृषि मंत्री पटेल को आनंद की यह बात अच्छी नहीं लगी और बेटे की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने षड़यंत्रपूर्वक उसे झूठे केस में फंसाया है। आनंद को धारा 151 में गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा गया है। किंतु पांच दिनों बाद भी एसडीएम न्यायालय से जमानत नहीं दी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर व एसडीएम से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जाट ने कहा कि उनका छोटा बेटा जेल में आनंद से मिलने के लिए गया था, जहां उसने बताया कि उसे जेल में भी धमकाया जा रहा है। यदि बेटे के साथ कोई घटना होती है तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। इधर, पूर्व विधायक डॉ. आरके दोगने ने कहा कि 151 धारा में एक दिन में जमानत मिलती है, लेकिन कृषि मंत्री पटेल के दबाव में अधिकारी आनंद जाट को जमानत नहीं दे रहे हैं। जिले में लोगों के मौलिक अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, पार्षद अमर रोचलानी आदि उपस्थित रहे।
इनका कहना है
आनंद जाट का उसके गांव के व्यक्ति से विवाद था, जिसने उसकी रिपोर्ट की है। उसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आनंद की जमानत पर मैने कोई आपत्ति नहीं ली है। आनंद का परिवार कांगे्रेसियों के बहकावे में आकर मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
कमल पटेल, कृषि मंत्री, मप्र शासन