scriptofficer become silent when girl asked questions in jansunwai see video | युवती के सवालों के आगे अफसरों से साधी चुप्पी, देखें वीडियो | Patrika News

युवती के सवालों के आगे अफसरों से साधी चुप्पी, देखें वीडियो

locationबेतुलPublished: Nov 22, 2022 08:05:17 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

जनसुनवाई में युवती ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, पूछा-आखिर कब तक चलेगी जांच...

 

betul.jpg

बैतूल. 6 महीने से घुमा रहे हो, आज हो जाएगा, जल्द हो जाएगा, जांच चल रही है। सभी के पास शिकायत कर चुकी हूं लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। ये शब्द उस युवती के हैं जो बीते 6 महीनों से अपने अधिकार के लिए अफसरों के चक्कर काट रही है। मंगलवार को जब वो जनसुनवाई में पहुंची तो फिर से रटा रटाया जवाब सुनकर कुछ इस कदर भड़की की अफसरों पर सवालों की बौछार कर दी। युवती के सवाल ऐसे थे कि अफसर भी मौन रह गए और युवती खरी-खोटी सुनाती रही। मामला बैतूल का है जहां युवती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी। हालांकि युवती की बात सुनने के बाद अधिकारियों ने उसे चार दिन में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.