scriptऑनलाइन में उलझी अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया | Online recruitment process for the injured teachers | Patrika News

ऑनलाइन में उलझी अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

locationबेतुलPublished: Feb 05, 2018 09:03:08 pm

Submitted by:

Ashok Waikar

साढ़े चार हजार आवेदकों ने किए आवेदन शिक्षण सत्र समाप्त होने पर भी नहीं हुई अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

 full of students being upset

full of students being upset


बैतूल। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष अतिथि शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मगाएं गए थे। आवेदन मंगवाए जाने के छह माह बाद भी जिले में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। आवेदक प्रक्रिया के बार-बार बंद-चालू होने से आवेदक परेशान हो रहे है। अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को २४ जनवरी से च्वाईस फिलिंग करने के लिए पोर्टल आरंभ किया गया था। पोर्टल आरंभ होने के दो दिनों बाद ही पोर्टल बंद हो गया। पोर्टल बंद होने से आवेदक च्वाईस फिलिंग नहीं कर सके। इस वर्ष जिले में अतिथि शिक्षक पद के लिए ४ हजार ५६२ आवेदकों ने आवेदन किए थे, जिसमें से ३ हजार ७२० फार्म सत्यापन में सही पाए गए थे। वहीं ८३२ फार्म में गलती होने के कारण रिजेक्ट हो गए थे। पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षक के लिए १ लाख ८५ हजार २३७ लोगों ने आवेदन किए थे, जिसमें से १ लाख ६४ हजार ३४४ आवेदन का सत्यापन के दौरान सही पाए गए थे। २० हजार ८९३ आवेदकों के फार्म रिजेक्ट हो गए थे। सरकार द्वारा बार-बार पोर्टल में तकनीकि त्रुटि होने का हवाला दिया जा रहा है। अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के स्कोर कार्ड जारी कर दिए है।
अगस्त में आरंभ हुई थी प्रकिय्रा
स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रक्रिया आरंभ हुई थी। अगस्त के बाद से लगातार साफ्टवेयर में तकनीकि त्रृटि होने से बार-बार खामियाजा आवेदकों को भुगतना पड़ रहा है। अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक राजू बी आठनेर और प्रदीप चौकिकर का कहना कि सरकार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने में देरी कर रही है। सरकार द्वारा बार-बार पोर्टल में तकनीकि त्रुटि होने का हवाला दिया जा रहा है। अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के स्कोर कार्ड जारी कर दिए है। स्कोर कार्ड के आधार पर आवेदकों को पोर्टल पर रिक्त दिखाई देने वाले पद के विरूद में अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करना है। इनका कहना
अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को पात्रता निर्धारित कर दी गई है। आवेदकों को स्कोर कार्ड जारी किया गया है। ऑनलाइन के माध्यम से अप्रैल माह में नए शिक्षण सत्र में ही भर्ती हो सकेगी।
बीए बिसोरिया , जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो