मिल में लहुलूहान मिला संचालक,अज्ञात लोगों ने किया हमला
बेतुलPublished: Feb 28, 2023 09:02:44 pm
आरोपियों को पकडऩे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस।
एफएसएल टीम ने की जांच।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
ऑइल मिल को सील किया है।


Operator found bloodied in the mill, attacked by unknown people,Operator found bloodied in the mill, attacked by unknown people
बैतूल। भग्गूढाना क्षेत्र मेंं ऑइल मिल का संचालन करने वाले संचालक मिल में ही लहुलूहान मिले हैं। अज्ञात लोगों ने सोमवार शाम उन पर हमला कर घायल कर दिया। मारपीट के बाद मिल का सामने से शटर भी बंद कर दिया। संचालक को गंभीर हालत में शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी की तलाश की जा रही है।
शहर में गंज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिनेश अग्रवाल भग्गूढाना क्षेत्र में श्री कृष्णा ऑइल मिल का संचालन करते हैं। सोमवार शाम को मिल बंद करने के बाद अपने ही कर्मचारी मोहन पंवार के साथ मिल से निकले थे। मोहन को एमपीइबी के ऑफिस के पास छोडऩे के बाद गंज पहुंचे। यहा पर किसी को तेल का पीपा दिया। इसके बाद रस्सी भी खरीदी। किसी को तेल देने के लिए दोबारा मिल पहुंचे। बताया जा रहा उन्हें किसी ने तेल के लिए फोन किया था। काफी देर तक दिनेश घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे ने फोन लगाया। दिनेश ने मोबाइल नहीं उठाया। पिता की तलाश करते हुए बेटा मिल पहुंचा। यहां पर पिता की स्कूटी बाहर खड़ी हुई थी और मिल का शटर बंद था। बेटे ने इधर-उधर तलाश की लेकिन जब पिता नहीं मिले तो मिल का शटर खोलकर देखा। दिनेशचंद्र मिल के अंदर ही लहुलूहान पड़े हुए थे। बेटे ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर घायल पिता को शहर के ही निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आसपास के फुटेज लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को पकडऩे एक टीम गठित की है। जिस जगह पर ऑइल मिल है यहां पर घनी आबादी है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद भी किसी मारपीट के दौरान पता नहीं चल सका।
सीसीटीवी कैमरे थे बंद
मिल के अंदर सीसीटीवी कैमरे बंद थे। बताया कि मिल में लाइट शुरु करने कैमरे बंद कर दिए थे। पिन लगाने के लिए बोर्ड में ही एक ही साकेट था। सूचना मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद रात में ही घटना स्थल पहुंच गई थी।
मिल संचालक के सिर और मुंह पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मौके पर दांत भी टूटकर गिर गए थे। मिल में ही पीपा तोडऩे वाले पाइप से हमला किया गया। दिनेश के पास पूरे पैसे मिले हैं और मोबाइल भी मिला है। इससे यह स्पष्ट है कि आरोपी लूट के इरादे से नहीं आए थे। जमीन या फिर पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है।
एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण
घटना के बाद एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। इसके बाद मिल को सील कर दिया है। मंगलवार को डॉग के माध्यम से सर्चिंग की है। डॉग ने मौके का निरीक्षण किया। डॉग विनोबा वार्ड के स्कूल के पास नीम के पेड़ और फिर यहां से एक किराना दुकान तक पहुंचा।
इनका कहना
मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश करने टीम गठित की है।
सिमाला प्रसाद, एसपी बैतूल।