scriptयात्रियों को स्टेशन पर नहीं मिलेगा सस्ता आरो का पानी | Passengers will not get cheap at the station | Patrika News
बेतुल

यात्रियों को स्टेशन पर नहीं मिलेगा सस्ता आरो का पानी

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब सस्ते दामों में आरो का पानी नहीं मिल सकेगा।

बेतुलJun 09, 2019 / 08:58 pm

ghanshyam rathor

Public Service Center

Public Service Center


बैतूल। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब सस्ते दामों में आरो का पानी नहीं मिल सकेगा। रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर यात्रियों को सस्ते दामों में आरो का पानी उपलब्ध कराने के लिए दो वाटर वेडिंग मशीन लगाई गई थी, इन मशीनों के संचालन की जिम्मेदारी चैन्न्ई की सांई एजेंसी को दिया गया है। मशीन का संचालन करने वाली एजेंसी ने प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित वाटर वेडिंग मशीन को हटा कर नागपुर के अजनी स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया है। मशीन को हटा लिए जाने से अब स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को पांच रूपए लीटर में आरो का पानी नहीं मिल सकेगा। यात्रियों को अब एक लीटर पानी के लिए १५ से २० रूपए चुकाना होगा। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर संचालित वाटर वेंडिंग मशीन पहले से ही बंद पड़ी हुई है।
छोटी मशीन लगाने का दिया भरोसा
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वाटर वेडिंग मशीन का संचालन करने वाले ठेकेदार से अधिकारियों को बताया कि मशीन खराब है। इस मशीन के स्थान पर छोटी मशीन लगाई जाना है, जिसके चलते हटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार को मशीन से अधिक फायदा नहीं होने के चलते हटाई गई है।
इनका कहना
ठेकेदार द्वारा मशीन में कुछ तकनीकी खराबी होने की बात कही गई। ठेकेदार ने जल्द ही दूसरी मशीन लगाने का भरोसा दिया है।
वीके पालीवाल स्टेशन प्रबंधक बैतूल।

Hindi News / Betul / यात्रियों को स्टेशन पर नहीं मिलेगा सस्ता आरो का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो