बेतुल

तेंदुआ नजर आते ही दहशत में आए लोग, जंगल जानेवालों को किया अलर्ट

तेंदुआ नजर आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.

बेतुलNov 21, 2022 / 03:16 pm

Subodh Tripathi

तेंदुआ नजर आते ही दहशत में आए लोग, जंगल जानेवालों को किया अलर्ट

बैतूल/खेड़ीसावलीगढ़. ताप्ती घाट के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास तेंदुआ नजर आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है, ऐसे में किसी प्रकार का हादसा नहीं हो जाए, इसलिए जंगल जानेवाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले कनारा बीट के ताप्ती घाट में बीती रात तेंदुआ नजर आया, जिसकी पुष्टि परतवाड़ा से ग्वालियर जा रहे एक ट्रक चालक भगवान सिंह चंदेल और साथी ट्रक वालों ने की है, उन्होंने बताया कि उन्हें तेंदुआ नजर आया, जिसकी उन्होंने फोटो भी ली है, इसी के साथ कनारा बीट के चिचढाना में भी तेंदुए की चर्चा हो रही है। ऐसे में ग्राम कोटवार ने जानवर लेकर जंगल में जानेवाले ग्रामीणों को अलर्ट किया है, उन्होंने जंगल में पशुओं को चराने के लिए जानेवाले सभी ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए कहा है।

क्षेत्र में बाघ और तेंदुआ नजर आने की चर्चाएं चलने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं, इन दिनों कई क्षेत्रों में बाघ और तेंदुआ दिखाई दे रहा है। सोमवार सुबह भी ताप्ती घाट के समीप बस स्टेंड बाघ की चर्चा से ग्रामीण दहशत में नजर आए। ग्रामीणों में तेंदुए के कारण भय व्याप्त हो गया है। इस विषय में डीएफओ दक्षिण वन मंडल ने बताया कि फोटो में नजर आ रहा तेंदुआ है, अगर वह क्षेत्र में नजर आया है तो हम दिखवाते हैं।

Home / Betul / तेंदुआ नजर आते ही दहशत में आए लोग, जंगल जानेवालों को किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.